जम्मू-कश्मीर के पटनीटॉप में ईडी ने 15.78 करोड़ की संपत्तियां अस्थायी रूप से जब्त कीं
गौतम गंभीर पर प्रदर्शन का बहुत दबाव है : आकाश चोपड़ा
'सुल्तानगंज' का नाम बदलकर 'अजगैबीनाथ धाम' करने की मांग तेज, लोगों का मिल रहा व्यापक समर्थन
बिहार महिला सशक्तीकरण का बड़ा उदाहरण : विजय सिन्हा
कांग्रेस देश और प्रदेश को बदनाम करने की पाठशाला : ज्योतिरादित्य सिंधिया
पटना : शिवाजी महाराज की 'स्टैच्यू ऑफ गवर्नेंस' की स्थापना की मांग को लेकर होगी रैली
नोएडा : कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, 11 जुलाई से 9 अगस्त तक विशेष ड्यूटी प्लान
राष्ट्रीय चयन ट्रायल में राही सरनोबत, मेहुली घोष और नीरज कुमार ने किया शानदार प्रदर्शन
पोर्टेबल डीएनए सीक्वेंसिंग डिवाइस से एंटीबायोटिक प्रतिरोध की खोज में मिलेगी मदद

Bigg Boss 18: 'तेरे लिए वो एक बैड', श्रुतिका अर्जुन ने शिल्पा शिरोडकर की बेटी पर लगाया ऐसा इल्जाम

बिग बॉस 18 इन दिनों काफी ज्यादा मजेदार हो रहा है. वहीं वीकेंड के वार में काफी ड्रामा देखने को मिलता है. सलमान खान वीकेंड में काफी लोगों की क्लास लगाते नजर आते हैं, तो कुछ के राज से पर्दा हटाते है.

बिग बॉस 18 इन दिनों काफी ज्यादा मजेदार हो रहा है. वहीं वीकेंड के वार में काफी ड्रामा देखने को मिलता है. सलमान खान वीकेंड में काफी लोगों की क्लास लगाते नजर आते हैं, तो कुछ के राज से पर्दा हटाते है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Bigg Boss 18 (4)

Bigg Boss 18

सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 में फैंस को खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है. वीकेंड के वार में सलमान खान कुछ लोगों की क्लास लगाते, तो कुछ लोगों के राज खोलते नजर आए है. इस वीकेंड के वार में शिल्पा शिरोडकर का रोना-धोना नजर आ रहा है. दरअसल, हाल ही में  श्रुतिका का एक बयान उन्हें पता चला है. जिसमें उन्होंने उनकी बेटी को लेकर कमेंट किया है. 

Advertisment

कमेंट पढ़कर रोती नजर आई शिल्पा

वीकेंड के वार में सलमान खान ने घरवालों को एक टास्क दिया था. जिसमें सभी को उनके खिलाफ बोले गए कमेंट पढ़ने थे और गेस करना था कि यह कमेंट किसका है. जब शिल्पा शिरोडकर ने कमेंट पढ़ा तो उसमें उनके बिहेवियर के बारे में बात की थी और बेटी को बीच में लेकर आए थे. जिसके बाद वो काफी ज्यादा रोती नजर आई है. 

वो तेरे लिए एक बैड

उस कमेंट में लिखा था - 'वो अपनी क्या एज बिहेव कर रही हैं. तूने कितनी बार बोला था कि तुम नहीं चाहते थे कि लिंक किया जाए क्योंकि वो तेरे लिए एक बैड नाम होगा. ये बार बार बोलेगी करण के लिए से यस. अगर उनकी बेटी होगी तो वो ये कहेगी क्या? मुझे ये पसंद नहीं है डबल स्टैंडर्ड. मां जैसा प्यार दिखाती है मगर बट फुटेज के लिए, कोई ऐसा कैसे कर सकता है.' शिल्पा ने कमेंट पढ़ने के बाद श्रुतिका अर्जुन के गेस किया. जो कि सही जवाब था. 

ये भी पढ़ें- 'सच सामने आ रहा है', PM मोदी ने गोधरा-कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की तारीफ की

गंदा दिमाग, मैं यहां नहीं

जिसके बाद श्रुतिका ने एक्सप्लेन करने की कोशिश की और वो कहती हैं -  'मैं तुमसे बहुत दुखी हूं. इस शो में मेरी फैमिली को लेकर मत आओ. तुम मेरी बेटी का नाम ला रही हो. वो सिर्फ 20 साल की है. मुझे इस शो में नहीं रहना है. गंदी सोच वाले लोग. उसके बाद शिल्पा कंटेस्टेंट चुम से बात करते हुए रोने लगती हैं. वो कहती हैं- गंदा दिमाग, मैं यहां नहीं रह सकती हूं.'

ये भी पढ़ें- 'इसमें तेरा घाटा' फेम सिंगर गजेंद्र वर्मा ने बताई म्यूजिक इंडस्ट्री की सच्चाई, सिंगर के खुलासे से मचा तहलका

ये भी पढ़ें- 'सारे स्टेट में बैन कर दो, जिंदगी में नहीं गाऊंगा'.., दिलजीत दोसांझ ने नोटिस मामले पर रखी शर्त

 

Bigg Boss 18 Shilpa Shirodkar Bigg Boss 18 House Shrutika Arjun Raj
      
Advertisment