All Party Meeting: मानसून सत्र पर पहले दिल्ली में शुरू हुई सर्वदलीय बैठक, इन मुद्दों पर सहमति बनाने की कोशिश
कॉपी निकली अहान पांडे की 'Saiyaara'? इस कोरियन फिल्म से मिलता है प्लॉट
बांग्लादेशी नेता ने भारत के खिलाफ उगला जहर, बोला 'विदेशी विचारधारा के लिए कोई जगह नहीं'
Breaking News: जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवल ब्रिज के पास भूस्खलन, कश्मीर की ओर जाने वाली सड़क बंद
'पिताजी ने 20 साल में जो काम किया, उसका फल जरूर देगा बिहार', जन्मदिन पर बोले सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत
अमेरिका के वाशिंगटन में गोलीबारी, तीन की मौत
मन को शांति चाहिए तो रोजाना करें नाड़ी शोधन प्राणायाम, तनाव होगा दूर
रूस ने यूक्रेनी सैन्य प्रतिष्ठानों पर किया हमला, जेलेंस्की बोले- दागी गईं क्रूज मिसाइलें
'वह इस समय अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं', रवि शास्त्री ने किस भारतीय खिलाड़ी के लिए कही ये बात?

'इसमें तेरा घाटा' फेम सिंगर गजेंद्र वर्मा ने बताई म्यूजिक इंडस्ट्री की सच्चाई

'तुने मेरे जाना', 'इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता' गाना हर किसी ने सुना ही है. सिंगर के इस गाने ने सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचाया हैं. हाल ही में उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री के बारे में कुछ खुलासे किए है.

'तुने मेरे जाना', 'इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता' गाना हर किसी ने सुना ही है. सिंगर के इस गाने ने सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचाया हैं. हाल ही में उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री के बारे में कुछ खुलासे किए है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
गजेंद्र वर्मा

गजेंद्र वर्मा

'गुड वाइब्स ओनली' गाना इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में है. वहीं इस बीच सिंगर भी काफी ज्यादा लाइमलाइट में हैं. हाल ही में सिंगर का ने कुछ खुलासे किए है. जिसकी वजह से इंडस्ट्री में तहलका मचा हुआ है. 2018 में रिलीज हुआ ये गाना' इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता' काफी ज्यादा ट्रेंड में था.  गाना वायरल होने के बाद कई अलग-अलग वीडियो सामने आए है. जिसके बाद सिंगर को बॉलीवुड में गाने का मौका मिला और इन दिनों सिंगर अपने म्यूजिक ट्रैक की वजह से खूब चर्चा में हैं. 

Advertisment

बॉलीवुड के किए खुलासे 

दरअसल, हम बात कर रहे हैं गजेन्द्र वर्मा जिन्होंने कई सुपरहिट गाने गाए हैं. हाल ही में सिंगर एक इंटरव्यू में गए थे. जहां उन्होंने बॉलीवुड, ब्रेकअप, गाने, अनुव जैन, इम्प्टीनेस से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. इसी बीच उन्होंने बॉलीवुड के कुछ ऐसे खुलासे किए. जिसके बाद से हर जगह हडकप मचा हुआ है. 

अब खुद का काम

सिंगर ने बताया कि बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए 'मन मेरा' को रोमांटिक अंदाज में गाने का मौका मिला था. जिसके बाद उन्होंने अपने गाने यूट्यूब पर पोस्ट करने चालू कर दिए. जब सिंगर से सवाल पूछा कि क्या बॉलीवुड में पैसे नहीं मिलते हैं, तो उन्होंने बताया कि 'हां ये सच है कई बार पैसे नहीं मिलते हैं और इसलिए ऑफर मिलने के बाद भी मैंने खुद पर ध्यान दिया और बहुत कम ऐसा होता की पैसे दिए जाते हैं, हम ज्यादातर इवेंट में गाना गाकर कमाई करते हैं तो अब खुद का काम... अपना गाना प्रमोट करते हैं.'

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने फिल्मों के लिए बदला धर्म, ईसाई छोड़ बनी हिंदू असली नाम जानकर उड़ जाएंगे होश

गा चुके हैं ये गाने 

गजेंद्र वर्मा एक अच्छे सिंगर के साथ-साथ एक अच्छे म्यूजिक कम्पोजर, लिरिसिस्ट और साउंड रिकॉर्डिस्ट भी हैं. उन्होंने 2008 में 'तूने मेरे जाना' गाया था. इसके बाद उन्होंने यारियां','साजना रे', 'तौर मितरां दी' और 'बजाते रहो' जैसे गाने गाए है. 

ये भी पढ़ें- 'सारे स्टेट में बैन कर दो, जिंदगी में नहीं गाऊंगा'.., दिलजीत दोसांझ ने नोटिस मामले पर रखी शर्त

ये भी पढ़ें- 'सच सामने आ रहा है', PM मोदी ने गोधरा-कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की तारीफ की

Bollywood Singer gajendra verma bollywood music industry
      
Advertisment