/newsnation/media/media_files/2025/09/24/thama-1-2025-09-24-15-56-31.jpg)
Thama Photograph: (@maddockfilms)
Thamma: मैडॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्में चर्चा में रही है. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री, स्त्री 2, वरुण धवन की भेड़िया और मुंजा भी इस यूनिवर्स का हिस्सा है. इन सभी फिल्मों को दर्शकों का भरपुर प्यार मिला है और ये फिल्में सिनेमाघरों में भी जबर्दस्त हिट रही हैं. वहीं, अब इस यूनिवर्स की अगली फिल्म 'थामा' की लंबे समय से चर्चा चल रही है. पिछले महीने इसका टीजर भी जारी किया गया था. वहीं, अब थामा स्त्री के साथ मिलकर सरप्राइज देने आ रही है.
फैंस को मिलेगा बड़ा सरप्राइज
हाल ही में मैडॉक फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन पोस्ट शेयर की हैं. पहली तस्वीर में स्त्री है, जिसमें कल को काटकर लिखा है 'ओ स्त्री परसों आ रही है', वहीं दूसरे पोस्टर में लिखा है- 'एक थमाकेदार घोषणा के साथ! सूर्यास्त के समय'. इसके अलावा मेकर्स ने तीसरा पोस्टर शेयर किया है, जो थामा का है, जिसमें एक्टर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना नजर आ रहे हैं. वहीं पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है- 'स्त्री आ रही है और अपने साथ एक बड़ा THAMMAKA ला रही है. बांद्रा फोर्ट (एम्फीथिएटर) में एक स्पेशल लॉन्च के लिए हमसे जुड़ें. इस दिवाली, यूनिवर्स हमारे लिए दुनिया भर के सिनेमाघरों में एक खूनी प्रेम कहानी लेकर आ रहा है. थामा.'
खूनी प्रेम कहानी है थामा?
मैडॉक फिल्म्स के इन पोस्टर्स को देखकर दर्शक कंफ्यूज हो गए हैं. कुछ का कहना है कि 'स्त्री -3' को लेकर सरप्राइज मिलने वाला है, तो कुछ कह रहे हैं कि थामा का ट्रेलर लॉन्च किया जा सकता है. अब देखना होगा कि मेर्कर्स क्या धमाका करने वाला है. वहीं, अगर थामा की कहानी की बात करें तो टीजर के मुताबिक ये एक खूनी प्रेम कहानी है. जिसमें अपने प्यार का 100 सालों तक इंतजार किया जाता है. फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना के अलावा विलेन के रोल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आने वाले हैं. . वहीं परेश रावल भी इस फिल्म का हिस्सा है. ये फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: अमाल मलिक पर किसे टच करने का लगा आरोप? घर का कैप्टन लेगा ये बड़ा फैसला
ये भी पढ़ें- कम बजट, ना कोई सुपरस्टार, फिर भी OTT पर धमाल मचा रही ये फिल्म, मिला बेस्ट मूवी का नेशनल अवॉर्ड