/newsnation/media/media_files/2025/03/12/CeavfysCI0907PvWCaR1.jpg)
Manoj Muntashir Photograph: (Social Media)
Manoj Muntashir Aurangzeb Statement: बॉलीवुड गीतकार और लेखक मनोज मुन्तशिर इन दिनों अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में मुगल शासक औरंगजेब की कब्र पर शौचालय बनवाने की बात कही थी. अब उनके इस बयान को अयोध्या के संतों का भी खुला समर्थन मिल गया है.
संतों ने कहा- यह है सच्ची राष्ट्रभक्ति. अयोध्या के कई प्रमुख संतों ने मनोज मुन्तशिर की बात का समर्थन करते हुए कहा कि ऐसे क्रूर शासकों की स्मृति को मिटाना ही राष्ट्र धर्म है. उन्होंने कहा कि औरंगजेब ने अपने शासनकाल में हिंदू मंदिरों को तोड़ने और अत्याचार फैलाने का काम किया, इसलिए उसकी कब्र पर शौचालय बनाना उचित होगा.
मुन्तशिर के बयान पर संतों की प्रतिक्रिया
संत विष्णु दास ने कहा, 'मनोज मुन्तशिर ने जो बात कही है, वो पूरे राष्ट्र की भावना को दर्शाती है.' वहीं एक अन्य संत ने कहा, 'औरंगजेब जैसे आततायी के लिए सम्मान नहीं, तिरस्कार दिखाना ही सही मार्ग है.'
क्या था बयान
मनोज मुन्तशिर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 10 मार्च को एक पोस्ट साझा किया था जिसमें वो ये बयान दे रहे हैं. देखिये
औरंगज़ेब की क़ब्र नहीं हटनी चाहिये, क्यूँ?
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) March 10, 2025
मैं बताता हूँ!#Aurangzeb#ChhatrapatiShivajiMaharajJi#chhaava#ChhatrapatiSambhajiMaharaj#ManojMuntashir#ManojMuntashirShuklapic.twitter.com/gjBkchVABE
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
मुन्तशिर के बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. जहां एक वर्ग उनके समर्थन में है, वहीं कुछ लोग इसे एक विवादास्पद बयान भी बता रहे हैं. लेकिन अयोध्या के संतों का खुला समर्थन मिलने के बाद इस चर्चा ने और जोर पकड़ लिया है. अयोध्या के साधु संतों का समर्थन मिलने के बाद मनोज मुन्तशिर ने ट्विटर पर ANI की न्यूज लिंक को शेयर किया है.
संत और सनातन की जय!
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) March 12, 2025
Ayodhya saints support Manoj Muntashir's suggestion to build toilets over grave of Aurangzebhttps://t.co/n5MSWKOZvy
मनोज मुन्तशिर पहले भी दे चुके हैं बेबाक बयान
गौरतलब है कि मनोज मुन्तशिर अपने बोल्ड विचारों और राष्ट्रवादी दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले भी वे कई बार इतिहास और संस्कृति से जुड़ी बेबाक राय रख चुके हैं.
ये भी पढ़ें: शंख बजाते विद्युत जामवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, अभिनेता ने द्वारकाधीश मंदिर में मनाई होली
अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह बयान राजनीतिक और सामाजिक रूप से क्या प्रभाव छोड़ता है, लेकिन फिलहाल अयोध्या के संतों के समर्थन से यह मुद्दा और गहरा गया है.
ये भी पढ़ें: राजेश खन्ना पत्नी डिंपल नहीं बल्कि अपनी लिव-इन पार्टनर संग शेयर करते थे ये पर्सनल चीज, जानकर नहीं होगा यकीन