'औरंगजेब की कब्र पर बने शौचालय', मनोज मुन्तशिर के बयान का अयोध्या के संतों ने किया समर्थन

Manoj Muntashir Aurangzeb Statement: मनोज मुन्तशिर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया था जिसमे वो औरंगजेब की कब्र पर शौचालय बनवाने की बात कर रहे है थे. अब इस बयान को अयोध्या के संतों का समर्थन मिला है, देखें क्या बोले साधु-संत

Manoj Muntashir Aurangzeb Statement: मनोज मुन्तशिर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया था जिसमे वो औरंगजेब की कब्र पर शौचालय बनवाने की बात कर रहे है थे. अब इस बयान को अयोध्या के संतों का समर्थन मिला है, देखें क्या बोले साधु-संत

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
manoj muntashir image

Manoj Muntashir Photograph: (Social Media)

Manoj Muntashir Aurangzeb Statement: बॉलीवुड गीतकार और लेखक मनोज मुन्तशिर इन दिनों अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में मुगल शासक औरंगजेब की कब्र पर शौचालय बनवाने की बात कही थी. अब उनके इस बयान को अयोध्या के संतों का भी खुला समर्थन मिल गया है.

Advertisment

संतों ने कहा- यह है सच्ची राष्ट्रभक्ति. अयोध्या के कई प्रमुख संतों ने मनोज मुन्तशिर की बात का समर्थन करते हुए कहा कि ऐसे क्रूर शासकों की स्मृति को मिटाना ही राष्ट्र धर्म है. उन्होंने कहा कि औरंगजेब ने अपने शासनकाल में हिंदू मंदिरों को तोड़ने और अत्याचार फैलाने का काम किया, इसलिए उसकी कब्र पर शौचालय बनाना उचित होगा.

मुन्तशिर के बयान पर संतों की प्रतिक्रिया

संत विष्णु दास ने कहा, 'मनोज मुन्तशिर ने जो बात कही है, वो पूरे राष्ट्र की भावना को दर्शाती है.' वहीं एक अन्य संत ने कहा, 'औरंगजेब जैसे आततायी के लिए सम्मान नहीं, तिरस्कार दिखाना ही सही मार्ग है.'

क्या था बयान 

मनोज मुन्तशिर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 10 मार्च को एक पोस्ट साझा किया था जिसमें वो ये बयान दे रहे हैं. देखिये 

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

मुन्तशिर के बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. जहां एक वर्ग उनके समर्थन में है, वहीं कुछ लोग इसे एक विवादास्पद बयान भी बता रहे हैं. लेकिन अयोध्या के संतों का खुला समर्थन मिलने के बाद इस चर्चा ने और जोर पकड़ लिया है. अयोध्या के साधु संतों का समर्थन मिलने के बाद मनोज मुन्तशिर ने ट्विटर पर ANI की न्यूज लिंक को शेयर किया है.

मनोज मुन्तशिर पहले भी दे चुके हैं बेबाक बयान

गौरतलब है कि मनोज मुन्तशिर अपने बोल्ड विचारों और राष्ट्रवादी दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले भी वे कई बार इतिहास और संस्कृति से जुड़ी बेबाक राय रख चुके हैं.

ये भी पढ़ें: शंख बजाते विद्युत जामवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, अभिनेता ने द्वारकाधीश मंदिर में मनाई होली

अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह बयान राजनीतिक और सामाजिक रूप से क्या प्रभाव छोड़ता है, लेकिन फिलहाल अयोध्या के संतों के समर्थन से यह मुद्दा और गहरा गया है.

ये भी पढ़ें: राजेश खन्ना पत्नी डिंपल नहीं बल्कि अपनी लिव-इन पार्टनर संग शेयर करते थे ये पर्सनल चीज, जानकर नहीं होगा यकीन

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news मनोरंजन की खबरें बॉलीवुड अयोध्या बॉलीवुड अपडेट manoj muntashir news बॉलीवुड अभिनेता aurangzeb grave news
      
Advertisment