भाभी से शादी करेगा ये सुपरस्टार, 46 की उम्र में दूसरी बार बसाएगा घर

फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारें ऐसे है. जो कि साथ में काम करनी वाली एक्ट्रेस से प्यार कर बैठते है. वहीं प्यार कब, कहां और किस टाइम हो जाता है. यह किसी को नहीं पता होता. आज हम आपको टॉलीवु़ड के एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बताएंगे जो शादी करने जा रहे हैं.

फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारें ऐसे है. जो कि साथ में काम करनी वाली एक्ट्रेस से प्यार कर बैठते है. वहीं प्यार कब, कहां और किस टाइम हो जाता है. यह किसी को नहीं पता होता. आज हम आपको टॉलीवु़ड के एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बताएंगे जो शादी करने जा रहे हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
एक्टर

एक्टर

एक्टर साई किरण ने अपने करियर में अपनी फिल्मों से काफी अच्छी खासी पहचान बना ली थी और उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी है, लेकिन बाद में उनका करियर काफी ज्यादा नीचे गिर गया और उनको फिल्मों के ऑफर भी कम होने लगे. फिल्मों के अलावा एक्टर ने सीरियल में भी काम किया है और सीरियल से ही उनके करियर ने एक अलग ही दिशा ले ली थी. 

Advertisment

तेलुगू से लेकर तमिल और कन्नड़ के शोज में किया काम 

एक्टर ने तेलुगू से लेकर तमिल और कन्नड़ तक कई सारे शोज में काम किया है. एक्टर अब दूसरी शादी करने जा रहे है. एक्टर अपने ही साथ काम करने वाली स्टार से प्यार कर बैठे है और जल्द ही शादी करने वाले है. 2000 में आई 'नुव्वे कावली' फिल्म से तरुण को जितनी प्रसिद्धि मिली, उतनी ही साई किरण को भी मिली, जिन्होंने इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. खासकर 'अनगनगा आकाशम उन्दी' गाना सुनते ही साई किरण की याद आ जाती है.

ये भी पढ़ें- अनुराग कश्यप को नहीं है धर्म में विश्वास, राम मंदिर के उद्घाटन पर दिया था विवादित बयान

भाभी संग करने जा रहे शादी 

2010 में एक्टर ने वैष्णवी नाम की लड़की से शादी की थी. उनकी एक बेटी भी है, लेकिन कुछ वजहों से दोनों का तलाक हो गया. एक्टर ने "कोयिलम्म" सीरियल में उनके साथ काम करने वाली स्रवंती से सगाई कर ली है. इस सीरियल में स्रवंती ने उनकी भाभी का किरदार निभाया था. अब इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें-  'दो बेटियों का बाप समझेगा औरत का दर्द', ये सोचकर दलजीत ने की थी शादी लेकिन बेरहम निकला पति

ये भी पढ़ें- सकीना बिजनेसमैन की गोद में बैठकर दे रही थी पोज, लीक हो गई कोजी तस्वीरें

south cinema south actor sai kiran sravanthi
      
Advertisment