'दो बेटियों का बाप समझेगा औरत का दर्द', ये सोचकर दलजीत ने की थी शादी लेकिन बेरहम निकला पति

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपने टीवी शो से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है. एक्ट्रेस की दो शादियां हो चुकी है और दोनों शादियां ही टूट चुकी हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
दलजीत कौर-निखिल

दलजीत कौर-निखिल

एक्ट्रेस दलजीत कौर की पर्सनल लाइफ काफी ज्यादा सुर्खियों में है. एक्ट्रेस ने दो बार घर बसाया लेकिन दोनों ही बार उनका घर उजड़ गया. इन दिनों एक्ट्रेस अपने दूसरे पति निखिल पटेल संग तलाक को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस ने पहली शादी शलीन भनोट से की. वहीं दोनों का एक बेटा जेडन भी है. दलजीत ने केन्या बेस्ड निखिल पटेल संग तलाक के सालों बाद दूसरी शादी की थी. निखिल की पहली शादी से दो बेटियां हैं. 

Advertisment

10 महीने बाद हुआ तलाक 

एक्ट्रेस इंडिया में धूमधाम से शादी करने के बाद केन्या में शिफ्ट हो गई थी, लेकिन 10 महीने में ही उनका तलाक हो गया और वो अपने पति से अलग हो गई. एक्ट्रेस ने बताया कि निखिल से शादी करने की वजह उनका दो बेटियों का पिता होना था. 

दो बेटियों का पिता कभी गलत 

एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'उनका मानना था दो बेटियों का पिता कभी गलत नहीं कर सकता है. उसमें इतनी संवेदना होगी कि वो रिश्तों के मायने समझेगा, खासकर पत्नी से जुड़े. एक्ट्रेस ने बताया कैसे उनके पिता घर की तीन बेटियों का सम्मान करते थे. उनकी रिस्पेक्ट करते हुए घर में मेहमानों को शराब सर्व नहीं की जाती थी.'

मूव ऑन कर जाओ

इसके बाद उन्होंने बताया - 'मैं इसी माइंडसेट के साथ बचपन में पली बढ़ी, मेरी कैलकुलेशन गलत बैठी. सोचती थी दो बेटियों का बाप गलत नहीं करेगा'. इसके आगे उन्होंने बताया -  'लोग कहते हैं मूव ऑन कर जाओ. मुझे समझ नहीं आता कैसे करू. 609 कोई गुड्डा-गुड्डी का खेल है क्या. मैं तो 1 साल में नहीं कर पाई. उन्होंने बताया कि सबके पेड़ पीआर हैं. वो ही कमेंट कर नेगेटिविटी फैलाते हैं. उन्हें कमेंट करने के लिए पैसे दिए जाते हैं.'

ये भी पढ़ें- सकीना बिजनेसमैन की गोद में बैठकर दे रही थी पोज, लीक हो गई कोजी तस्वीरें

ये भी पढ़ें- अनुराग कश्यप को नहीं है धर्म में विश्वास, राम मंदिर के उद्घाटन पर दिया था विवादित बयान

Dalljiet Kaur Dalljiet Kaur Divorce dalljiet kaur and nikhil patel dalljiet kaur husband
Advertisment