सकीना बिजनेसमैन की गोद में बैठकर दे रही थी पोज, लीक हो गई कोजी तस्वीरें

अमीषा पटेल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. जिसमें एक्ट्रेस बिजनेसमैन के साथ कोजी- कोजी नजर आईं. फोटो को देखकर लोगों ने अफवाहे शुरु कर दी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

अमीषा पटेल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. जिसमें एक्ट्रेस बिजनेसमैन के साथ कोजी- कोजी नजर आईं. फोटो को देखकर लोगों ने अफवाहे शुरु कर दी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
अमीषा पटेल

अमीषा पटेल

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल हाल ही में अपनी सिंजलिंग फोटो और बोल्ड अंदाज को लेकर सुर्खियों में थीं. एक्ट्रेस पिछले साल गदर 2 में फिर से अपने फेमस रोल सकीना के रूप में नजर आई थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी. एक्ट्रेस फिलहाल दुबई में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बिजनेसमैन के साथ फोटो शेयर की है. फोटो में वो बिजनेसमैन निर्वाण के साथ कोजी-कोजी नजर आ रही है. एक्ट्रेस निर्वाण को गले लगाते हुई दिखाई दे रही हैं और कैमरे के सामने दोनों मुस्कुरा रहे हैं. दोनों की फोटो देखकर लोगों ने दोनों की डेटिंग के कयास लगाने शुरु कर दिए है. 

Advertisment

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा डार्लिंग 

एक्ट्रेस ने निर्वाण बिड़ला के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'दुबई...डार्लिंग के साथ खूबसूरत शाम'. फोटो पोस्ट होते ही तेजी से वायरल होने लगी है. जिसके बाद लोगो ने कमेंट की लाइन लगा दी है. लोग कयास लगा रहे है कि दोनों एक-दूसरे को डेटिंग कर रहे हैं. फिलहाल एक्ट्रेस ने इसको लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. 

निर्वाण ने कमेंट में लिखा लव यू 

Screenshot 2024-11-13 164137

एक यूजर ने उन्हें कपल कहा, तो दूसरे ने उन्हें शादी कर लेनी चाहिए. तो वहीं एक ने लिखा तारा सिंह छोड़ेगा नहीं इसको. वहीं इसपे निर्वाण ने खुद कमेंट किया और लिखा- टू मच फन, लव यू. एक ने लिखा आखिरकार आपको अपना हमसफर मिल गया. वहीं बता दे, कि अमीषा 49 साल की हैं, जबकि निर्वाण सिर्फ 30 साल के हैं. 

निर्वाण की इतनी है नेटवर्थ

निर्वाण एक उद्यमी, एड्यूप्रेन्योर और गायक हैं. वे बिरला ब्रेनियाक्स और बिरला ओपन माइंड्स के संस्थापक हैं. निर्वाण यशोवर्धन बिरला और अवंती बिरला के बेटे हैं.यश बिड़ला या यशोवर्धन बिड़ला समूह में अध्यक्ष पद पर हैं. उनके तीन बच्चे हैं वेदांत, निर्वाण और श्लोका. बिरला हेल्थकेयर की रिपोर्ट के अनुसार यशोवर्धन की कुल संपत्ति 450 मिलियन डॉलर के बीच होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें- अनुराग कश्यप को नहीं है धर्म में विश्वास, राम मंदिर के उद्घाटन पर दिया था विवादित बयान

ये भी पढ़ें - जूही चावला ने बुड्ढे से कर ली शादी तो 6 साल तक छिपाए रखा राज, परिवार से भी टूट गया रिश्ता

Ameesha Patel Ameesha Patel FIlms Ameesha Patel dating Ameesha Patel age Nirvaan Birla
Advertisment