क्या बिना शादी के प्रेग्नेंट हैं आश्रम की 'बबीता भाभी'? बेबी बंप के साथ एक्ट्रेस की Video वायरल

Tridha Choudhury Baby Bump Video: आश्रम की बबीता भाभी यानी त्रिधा चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनका बेबी बंप नजर आ रहा है. क्या सच में एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं. चलिए जानते हैं क्या है सच्चाई.

Tridha Choudhury Baby Bump Video: आश्रम की बबीता भाभी यानी त्रिधा चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनका बेबी बंप नजर आ रहा है. क्या सच में एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं. चलिए जानते हैं क्या है सच्चाई.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Tridha

Tridha Choudhury Baby Bump Video: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की मोस्ट पॉपुलर सीरीज आश्रम से पॉपुलर हुईं बबीता भाभी उर्फ त्रिधा चौधरी आए दिन चर्चा में रहती हैं. सीरीज में एक्ट्रेस के बोल्ड सीन को काफी पसंद किया गया था. भले ही पूरी सीरीज में त्रिधा साड़ी में दिखीं, लेकिन हसीना को लोग उनकी हॉट अदाएं और बोल्ड लुक के लिए पसंद करते हैं. इसी बीच अब हसीना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपना बेबी बंप दिखाती नजर आ रही हैं. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि त्रिधा की अब तक शादी नहीं हुई है. ऐसे में ये पूरा मामला क्या है, क्या सच में एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं. चलिए जानते हैं.

Advertisment

त्रिधा का वीडियो वायरल 

Tridha c

दरअसल, त्रिधा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें हसीना काउच पर बैठी हुई हैं और अपना पेट सहला रही हैं. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है जैसे त्रिधा चौधरी प्रेग्नेंट हैं और बेबी बंप नजर आ रहा है. इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा- 'मेरे पास गुड न्यूज है'. एक्ट्रेस के इस पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के सवाल करने लगे क्योंकि अभी तक उनकी शादी नहीं हुई है. वहीं उनकी प्रेग्नेंसी रूमर्स चारों ओर हवा कि तरह फैल गई. लेकिन हसीना ने ये वीडियो 1 अप्रैल को शेयर किया था, ऐसे में कुछ लोग इसे अप्रैल फूल प्रैंक भी मानने लगे.

क्या सच में प्रेग्नेंट है हसीना?

सच्चाई ये है कि हसीना प्रेग्नेंट नहीं हैं, उन्होंने बस अपने फैंस के साथ एक मजाक किया था. असल में उन्होंने एक छोटे से पप्पी को अडॉप्ट किया है. वीडियो को शेयर करने के कुछ घंटे बाद हसीना ने अपने छोटे पप्पी के साथ फोटो शेयर की. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा-'यह एक लड़का है!!! मिलिए ‘सेज’ माल्टीपू से' बता दें, त्रिधा अपने एक्टिंग और काम से ज्यादा बोल्ड फोटोशूट के लिए जानी जाती हैं. हसीना आए दिन अपनी हॉट फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. जिस वजह से कई बार उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जाता है. हालांकि, एक्ट्रेस ट्रोल्स को इग्नोर करती हैं.

ये भी पढ़ें-

Remo D'Souza Birthday: कैसे बैकग्राउंड डांसर से टॉप कोरियोग्राफर और डायरेक्टर बने रेमो? जानिए नेटवर्थ

Sikandar BO Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस का 'सिकंदर' नहीं बन पा रहे सलमान खान, तीसरे दिन ही गिरी फिल्म की कमाई

 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Tridha Choudhary Instagram Tridha Choudhary Aashram tridha chaudhary Tridha chaudhury video मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment