/newsnation/media/media_files/2025/03/03/AuipYIAUv7iA4yyEowVg.jpg)
आशीष चंचलानी Photograph: (social media)
Ashish Chanchlani Video: समय रैना के शो पर ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने एक अश्लील मजाक किया. जिसके बाद काफी ज्यादा विवाद हो गया था. यह विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया था कि इस केस में पुलिस को भी शामिल होना पड़ा. वहीं अब शो में कंटेंट क्रिएटर आशीष चंचलानी भी शामिल थे. हाल ही में आशीष चंचलानी ने एक इमोशन सोशल मीडिया पोस्ट किया है.
वीडियो में बयां किया दुख
उनके इस वीडियो को देखकर फैंस भी काफी ज्यादा इमोशनल हो गए थे. उनके चेहरे पर दुख साफ नजर आ रहे है. वीडियो में आशीष कह रहे हैं- 'हैलो दोस्तों, कैसे हो आप लोग? मैं जानता हूं… आप लोगों के मैसेज पढ़े मैंने. मैंने सोचा स्टोरी पर आप लोगों से आकर बात कर लेता हूं, लेकिन स्टोरी चालू हुई तो समझ ही नहीं आ रहा है कि क्या कहूं? लड़ लेंगे हालातों से, देखें हैं ऐसे मुश्किल वक्त, सीख लेंगे कुछ नया.'
काम पर हुआ इफेक्ट
इसके आगे उन्होंने किया- ‘ अभी काम थोड़ा इफेक्ट हुआ है. लेकिन मैं जब भी वापस आऊंगा, आप मुझे याद रखना. मुझे और मेरे परिवार को अपनी दुआ में रखना. मुझे सपोर्ट करना. मैं खूब मेहनत करूंगा. आप सब लोग भी अपना ध्यान रखें.’
फैंस ने किया सपोर्ट
इस वीडियो में कई बार ऐसा लग रहा था जैसे आशीष चंचलानी अपने आंसू कंट्रोल कर रहे हैं और वो किसी भी वक्त फूट-फूटकर रो सकते हैं. आशीष के फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने भी उन्हें सपोर्ट किया है. कई यूजर्स ने लिखा है कि वे आशीष को सपोर्ट करते हैं और उन्हें पता है कि उनकी कोई गलती नहीं थी. कई यूजर्स यह भी लिखते हैं कि यह वक्त भी गुजर जाएगा, आशीष चिंता ना करे.
ये भी पढ़ें-Aashram की 'बबीता भाभी' हॉटनेस के मामले में देती हैं सबको मात, देखें कितनी है नेटवर्थ
ये भी पढ़ें-बेटी के सपनों के लिए कुर्बानी देंगे अभिषेक बच्चन, 'Be Happy' का ट्रेलर आया सामने