बेटी के सपनों के लिए कुर्बानी देंगे अभिषेक बच्चन, 'Be Happy' का ट्रेलर आया सामने

Be Happy Trailer: अभिषेक बच्चन की फिल्म बी हैप्पी का ट्रेलर सामने आया है. जिसमें उनकी एक्टिंग को देखकर हर कोई हैरान है. यह फिल्म रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट की है. फिल्म का नाम 'बी हैप्पी' है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Be Happy Trailer:

Be Happy Trailer Photograph: (social media)

Be Happy Trailer: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपने करियर में एक से एक बेहतरीन फिल्में दी है. वहीं अब उनकी नई फिल्म बी हैप्पी का ट्रेलर सामने आया है. जिसमें उनका डांस देखकर हर कोई हैरान है. जिसे देखने के बाद फैंस उनकी तारीफ कर रहे है. वहीं हाल ही में नवंबर 2024 में  अभिषेक बच्चन ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ फिल्म लेकर आए थे. जिसे शूजीत सरकार ने डायरेक्ट किया था.

Advertisment

पिता और बेटी की कहानी

फिल्म की कहानी लोगों को काफी पसंद आई थी. फिल्म को काफी सराहा गया था. अब वो एक और खूबसूरत फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका टाइटल है ‘बी हैप्पी’. इसमें एक पिता और बेटी की कहानी दिखाई जाने वाली है. एक ऐसी कहानी, जहां पर पिता अपनी बेटी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है.

टीजर आया सामने 

मेकर्स ने 3 फरवरी को इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया है. अभिषेक के साथ ट्रेलर में चाइल्ड आर्टिस्ट इनायत वर्मा नजर आ रही हैं. इनायत उनकी बेटी का किरदार निभा रही हैं, जिसका नाम धरा है. अभिषेक का एक छोटा सा परिवार है. फैमिली में उनकी बेटी और उनके पिता हैं. पहले तो अभिषेक उखड़े-उखड़े रहते हैं, लेकिन फिर वो अपनी बेटी का सपना पूरा करते नजर आते हैं.

अभिषेक बच्चन का दिखा डांस

ये एक डांस बेस्ड फिल्म है, जिसका डायरेक्शन मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने किया है. अब जब रेमो ने फिल्म बनाई है तो उसमें डांस का होना तो जरूरी है. धरा के कैरेक्टर के बारे में दिखाया गया है कि उसे डांसर बनना है. अभिषेक अपनी बेटी के इस सपने को पूरा करने के लिए तमाम कोशिश करते नजर आते हैं, चाहे एक शहर से दूसरे शहर शिफ्ट होना हो या फिर खुद डांस सीखना.

इस दिन होगी रिलीज

इस फिल्म में नोरा फतेही भी हैं. अभिषेक के साथ कहानी में उनका लव एंगल दिखाया जाएगा. फिल्म का ट्रेलर तो अच्छा है. इसे देखकर लग रहा है कि अभिषेक एक बार फिर से खूबसूरत फिल्म लेकर आ रहे हैं. बस कुछ ही दिनों में ये फिल्म रिलीज होने वाली है. रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है. ये फिल्म 14 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी.

ये भी पढ़ें- परिवार के लिए सत्ता हिलाएगी हुमा कुरैशी, 'महारानी 4' का सामने आया टीजर

Entertainment News in Hindi Be Happy Abhishek Bachchan मनोरंजन की खबरें Be Happy Trailer latest news in Hindi Nora Fatehi हिंदी में मनोरंजन की खबरें Remo Dsouza Remo DSouzas best choreographies
      
Advertisment