परिवार के लिए सत्ता हिलाएगी हुमा कुरैशी, 'महारानी 4' का सामने आया टीजर

Maharani 4 Teaser: हुमा कुरैशी का मोस्ट पॉपुलर राजनीतिक ड्रामा महारानी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. वहीं इसके अब तक तीन सीजन सोनी लिव पर आ चुके हैं. वहीं अब इसके चौथे सीजन का टीजर भी सामने आ गया है.

Maharani 4 Teaser: हुमा कुरैशी का मोस्ट पॉपुलर राजनीतिक ड्रामा महारानी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. वहीं इसके अब तक तीन सीजन सोनी लिव पर आ चुके हैं. वहीं अब इसके चौथे सीजन का टीजर भी सामने आ गया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
महारानी 4

महारानी 4 Photograph: (social media)

Maharani 4 Teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की पॉपुलर वेब सीरीज महारानी के चौथे सीजन का टीजर रिलीज हो गया है. यह वेब सीरीज फैंस का काफी मनोरंजन कर रही है. इस सीरीज का पहला सीजन साल 2021 में सोनी लिव पर स्ट्रीम हुआ था. टीजर में एक्ट्रेस का दमदार लुक दिखाई दे रहा है. 

टीजर की शुरुआत 

Advertisment

टीजर की शुरुआत में एक्ट्रेस साड़ी पहने हुई दिखाई देती हैं. वहीं बैकग्राउंड में एक वॉयसओवर चलता है, जिसमें वह कहती है, ”किसी ने हमको गवारिन कहा, तो किसी ने हतयारिन, तो किसी ने भावी प्रधानमंत्री, लेकिन हमको सत्ता से नहीं परिवार से मोह है. काहे कि बिहार ही हमारा असली परिवार है, अगर किसी ने हमारे परिवार को नुकसान पहुंचाया, तो हम उसे जिंदा जला देंगे.”

मेकर्स ने लिखा कैप्शन

मेकर्स ने टीजर के साथ एक कैप्शन भी लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा- हो जाइये तैयार… महारानी का स्वागत करें चौथी बार!#MaharaniS4 का टीजर अभी जारी! #MaharanionSonyLIV. वेब सीरीज का चौथा सीजन भी सोनी लिव पर ही स्ट्रीम होगा. हालांकि यह कब आएगी, इसकी अनाउंसमेंट नहीं हुई है. 

फैंस ने किए कमेंट 

महारानी 4 के टीजर को देखकर एक नेटिजन्स एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”मोस्ट अवेटेड सुपर डुपर सीरीज… हुमा कुरेशी की एक्टिंग कमाल की है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”फिर सीजन 4 क्यों ???? मुझे लगा कि सीजन 3 बिल्कुल सही खत्म हुआ. रानी भारती ने अपने सभी दुश्मनों को हराया और शीर्ष पर रहीं. जेल से बाहर निकलना एक आदर्श समापन था, लेकिन देखना मजेदार होगा सीजन 4 में क्या खास है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”वाह नया सीजन, नया रोमांच और मजेदार कहानी.”

ये भी पढ़ें: क्या किशोर कुमार को पहले ही हो गया था अपनी मौत का आभास? मौत से पहले मजाक में कही थी ये बात

ये भी पढ़ें:Oscars 2025 में Anora ने जीता बेस्ट फिल्म का अवार्ड, यहां जानें कैसी है फिल्म की कहानी और किस प्लेटफार्म पर है मौजूद

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Huma Qureshi Huma Qureshi Maharani Huma Qureshi web series Maharani 4 Teaser Maharani 4 Maharani 4 teaser video
Advertisment