Aashram fame Tridha Choudhury: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की मोस्ट पॉपुलर सीरीज आश्रम के तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट रिलीज हो गया है. इस पार्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. बाबा निराला के रूप में बॉबी देओल नजर आ रहे है. वहीं पम्मी के रोल में अदिति पोहनकर नजर आ रही है. वहीं सीरीज में बबीता भाभी उर्फ त्रिधा चौधरी भी नजर आ रही है. सीरीज में उनका लुक साड़ी में है, लेकिन वो रीयल लाइफ में काफी ज्यादा ग्लैमरस है.
सोशल मीडिया पर एक्टिव
त्रिधा चौधरी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वालीं एक्ट्रेस में से एक हैं. उनका फैशन सेंस भी ऑन-पॉइन्ट रहता है. वह मोनोकिनी, बिकिनी और मॉडर्न आउटफिट में काफी स्टनिंग दिखती है. वहीं इसी के साथ वह ट्रेडिशनल आउटफिट में भी संस्कारी दिखती है. एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं.
इतने है फॉलोइंग
फैन-फॉलोइंग के मामले में त्रिधा चौधरी बड़ी-बड़ी हीरोइनों को फेल करती हैं. त्रिधा को इंस्टाग्राम पर 3.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. वहीं, आश्रम में उनकी ननद का किरदार निभाने वालीं पम्मी उर्फ अदिति पोहनकर को 1.1 मिलियन ही फैन-फॉलोइंग है.
2013 में शुरु किया था करियर
त्रिधा चौधरी को वेब सीरीज आश्रम से पॉपुलैरिटी मिली हो, लेकिन उन्होंने इस सीरीज से पहले भी उन्होंने फिल्मों और टीवी में काम किया है. उन्होंने अपना करियर साल 2013 में बंगाली फिल्म से की थी. वह बंगाली के अलावा तेलुगु मूवीज में भी काम कर चुकी हैं. त्रिधा को पहचान टीवी शो दहलीज से मिली थी जिसमें वह हर्षद अरोड़ा के साथ नजर आई थीं.
इतनी है संपत्ति
एक्टिंग के अलावा त्रिधा चौधरी बिजनेस भी करती हैं. वह एक ट्रेवल एजेंसी चलाती हैं जिसका नाम काइजेन एक्सपीरियंस है. 31 साल की त्रिधा चौधरी को आश्रम से पहले आखिरी बार बंगाली फिल्म बूमरैंग (2023) में देखा गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आश्रम की ‘बबिता’ की कुल संपत्ति 1 मिलियन डॉलर से 5 मिलियन डॉलर के करीब है. वह एक रॉयल लाइफस्टाइल की मालकिन हैं और बेहद आलीशान घर में रहती हैं. यही नहीं त्रिधा अब अच्छी खासी फीस भी लेती हैं.
ये भी पढ़ें- बेटी के सपनों के लिए कुर्बानी देंगे अभिषेक बच्चन, 'Be Happy' का ट्रेलर आया सामने