/newsnation/media/media_files/2025/08/07/arjun-rampal-kareena-kapoor-2025-08-07-13-14-53.jpg)
arjun rampal-kareena kapoor Photograph: (Social Media)
Arjun Rampal on Intimate Scene With Kareena: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल ने कई हिट फिल्मों में काम किया है और अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. इतना ही नहीं, अर्जुन अपने लुक और स्टाइल को लेकर भी काफी जाने जाते हैं. अर्जुन ने अपने करियर में कई टॉप एक्ट्रेसेस संग काम किया है, जिनमें करीना कपूर का नाम भी शामिल है. अब इन दिनों एक्टर का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने करीना संग इंटीमेट सीन को लेकर बात की थी. चलिए जानते हैं, अर्जुन ने क्या कहा था.
अर्जुन रामपाल ने क्या कहा?
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) का एक पुराना बयान सोशल मीडिया रेडिट पर वायरल हो रहा है. साल 2012 में फिल्म हीरोइन के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने अपनी को-एक्टर करीना कपूर (Kareena Kapoor) साथ फिल्म में शूट किए गए इंटीमेट सीन को लेकर बात की थी. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अर्जुन ने कहा था, ' मुझे बेबो के साथ कोजी होने में काफी मजा आया। मैं अब भी उनके साथ स्पेंड किए लव मेकिंग सीन के पलों को याद कर रहा हूं.' वहीं, एक्टर का ये करीना के फैंस को जरा भी नहीं पसंद आया और वो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/08/07/arjun-rampal-2025-08-07-13-33-16.jpg)
अर्जुन कपूर का वर्कफ्रंट
अर्जुन के इस स्टेटमेंट को सुनकर एक यूजर ने लिखा- 'ये बहुत अजीब और अनप्रोफेशनल है.' दूसरे ने लिखा- 'उस समय ये प्रमोशनल टैक्टिक थी लोगों को फिल्म देखने के लिए बुलाने के लिए'. वहीं, फिल्म हीरोइन की बात करें ये 2012 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में करीना कपूर, अर्जुन रामपाल के अलावा रणदीप हुड्डा, मुग्धा गोडसे और दिव्या दत्ता जैसे स्टार्स नजर आए थे. अर्जुन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा संग निकिता रॉय में देखा गया था. इससे पहले वो राणा नायडू के सीजन 2 में भी नजर आए थे. इसके अलावा वो रणबीर सिंह के साथ धुरंधर में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- आशा भोसले रिकॉर्ड कर रही थी 'पिया तू अब तो आजा', सुनकर शर्मिंदा हो गए थे राइटर, बोलें- 'मैंने गंदा गाना लिखा'
ये भी पढ़ें- सलमान खान को बीबी मेकर्स ने दिया धोखा? एक्टर की दुश्मन को 'Bigg Boss 19' का दिया ऑफर