आशा भोसले रिकॉर्ड कर रही थी 'पिया तू अब तो आजा', सुनकर शर्मिंदा हो गए थे राइटर, बोलें- 'मैंने गंदा गाना लिखा'

Asha Bhosle On Piya Tu Ab Toh Aaja Song: आशा भोसले ने हाल ही में रिवील किया कि जब वो 'पिया तू अब तो आजा' गाना रिकॉर्ड कर रही थी तो राइटर इस गाने से शर्मिंदा हो गए थे.

Asha Bhosle On Piya Tu Ab Toh Aaja Song: आशा भोसले ने हाल ही में रिवील किया कि जब वो 'पिया तू अब तो आजा' गाना रिकॉर्ड कर रही थी तो राइटर इस गाने से शर्मिंदा हो गए थे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Asha Bhosle

Asha Bhosle Photograph: (Social Media)

Asha Bhosle On Piya Tu Ab Toh Aaja Song: भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री लीजेंडरी सिंगर आशा भोसले के बिना अधूरी है. उन्होंने ‘ये है रेशमी जुल्फों का अंधेरा’, ‘पिया तू अब तो आजा’, ‘दम मारो दम’ जैस तमाम आइकॉनिक सॉन्ग को अपनी आवाज दी है. लेकिन इनमें से उनके कुछ गानेसेंसुअस होने की वजह से विवादों में रहे. अब हाल ही में सिंगर ने इस बारे में बात की. उन्होंने ये भी बताया कि उनके कुछ गानों को   रेडियो पर भी बैन कर दिया गया था. यहां तक कि राइटर भी इसे लिखकर शर्मिंद हो गए थे.

Advertisment

अपना गाना सुनकर शर्मिंदा हुए राइटर

हाल ही में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में आशा भोसले (Asha Bhosle) ने बताया कि उन्हें आरडी बर्मन सेंसुअल गाने देते थे. सिंगर ने एक बार इस बारे में आरडी बर्मन (RD Burman) से बहस भी की थी. सिंगर ने उनसे कहा था कि वो सारे  सेंसुअल गाने उन्हें ही क्यों देते हैं और अच्छे गाने उनकी बहन यानि लता मंगेशकर से गंवाए जाते हैं. आशा भोसले ने इस दौरान ये भी बताया कि उनका गाना 'पिया तू अब तो आजा' दर्शकों के बीच बहुत हिट हुआ था. लेकिन जब वो ये गाना रिकॉर्ड कर रही थी तो इसके राइटर मजरूह सुल्तानपुरी (Majrooh Sultanpuri) शर्मिंदा होकर स्टूडियो से चले गए थे.

क्यों शर्मिंदा हुए राइटर? 

आशा भोसले ने कहा- 'मजरूह सुल्तानपुरी स्टूडियो से बाहर निकले और मुझसे कहा, 'बेटी, मैंने गंदा गाना लिखा है. मेरी बेटियां बड़ी होकर यह गाना गाएंगी.' आशा ने आगे कहा- 'मुझे पता था कि गाने का म्यूजिक अच्छा है, लेकिन मुझे यह नहीं पता था कि यह गाना इतना बड़ा हिट होगा.' इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि उनका फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ का गाना ‘दम मारो दम’ भी विवादों में रहा. हालांकि फिल्म का उद्देश्य स्मोकिंग और हिप्पी कल्चर की आलोचना करना था, लेकिन कई लोगों को लगा कि यह गाना ग्लैमराइज करता है. इसलिए इसे ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन से बैन कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- कौन है सलमान-शाहरुख संग काम कर चुकी ये एक्ट्रेस? जिन पर अश्लील फिल्म करके पैसा कमाने का लगा आरोप

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Asha Bhosle Asha Bhosle on RD Burman Asha Bhosle Song मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment