Actress Accused: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस कानूनी विवाद में घिर गई हैं. एक्ट्रेस के खिलाफ आर्थिक लाभ के लिए अश्लील फिल्मों और विज्ञापनों में एक्टिंग करने के लिए मामला दर्ज किया गया है. मलयालम और कई साउथ फिल्में करने वालीं इस एक्ट्रेस ने हिंदी फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाई है. ये हसीना सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख (Shahrukh Khan), आमिर खान (Aamir Khan), सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) जैसे कई बड़े स्टार्स संग स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. चलिए जानते हैं, कौन है ये एक्ट्रेस और इनसे जुड़ा पूरा मामला क्या है.
एक्ट्रेस पर लगे हैं ये आरोप
इस एक्ट्रेस का नाम श्वेता मेनन (Shweta Menon) है, जो साउथ इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है. मलयालम न्यूज वेबसाइट मातृभूमि की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस पर अश्लील फिल्मों और विज्ञापनों में एक्टिंग, नग्नता से सीन्स को प्रमोट करने का आरोप लगा है. ये आरोप सामाजिक कार्यकर्ता मार्टिन मेनाचेरी (Martin Menachery) ने लगाया है. एर्नाकुलम सेंट्रल पुलिस ने एक्ट्रेस के खिलाफ अश्लीलता निषेध अधिनियम और आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. श्वेता पर खासतौर पर फिल्म थिनिरवेदम , पलेरी माणिक्यम: ओरु पथिरकोलापथकथिंते कथा और कालीमन्नू में उनके रोल को लेकर सवाल उठाए गए हैं. वहीं, एक कंडोम एड में दिखाई देने का भी आरोप लगा है.
इन बॉलीवुड फिल्मों में किया काम
बता दें, श्वेता मेनन ने साल 1997 में बॉलीवुड फिल्म 'पृथ्वी' से कदम रखा था. इसमें वो शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी के साथ नजर आई थी. इसके अलावा वो करिश्मा और गोविंदा की फिल्म 'शिकारी', सलमान खान की फिल्म 'बंधन', शाह रुख खान की फिल्म 'अशोका', मिथुन की फिल्म 'खतरों के खिलाड़ी', अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'हां मैंने भी प्यार किया है', वहीं, आमिर खान (Aamir Khan) और अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ वो 'इश्क' फिल्म की गाने 'हमको तुमसे प्यार है' में भी नजर आ चुकी हैं. श्वेता मेनन लगभग 30 हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- 'हनीमून से आ रहे हैं', जेठालाल-बबीता जी को एयरपोर्ट पर साथ देख लोग करने लगे ऐसे-ऐसे सवाल