'हनीमून से आ रहे हैं', जेठालाल-बबीता जी को एयरपोर्ट पर साथ देख लोग करने लगे ऐसे-ऐसे सवाल

Jethalal-Babita Ji Viral Video: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता जी और जेठालाल को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Jethalal-Babita Ji Viral Video: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता जी और जेठालाल को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Jethalal Babita

Jethalal-Babita Ji Photograph: (@viralbhayani)

Jethalal-Babita Ji Viral Video: टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा ' (TMKOC) सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो के बहुत सारे फैंस हैं. शो के हर एक किरदार की अलग फैन फॉलोइंग हैं. जिनमें से 'जेठालाल' का रोल प्ले कर रहे दिलीप जोशी (Dilip Joshi) और  'बबीता जी' के किरदार में नजर आ रहीं  मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) की जोड़ी  ने तो फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. बबीता जी और जेठालाल के बीच की नोकझोंक लोगों का पसंदीदा प्लॉट है. अब हाल ही में इन दोनों कलाकारों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisment

'जेठालाल'  और 'बबीता जी' का वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सबसे पहले  'जेठालाल' यानि की दिलीप जोशी एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. हालांकि उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है और उनके आगे कुछ लोग चल रहे हैं. वहीं, वीडियो में आगे  'बबीता जी' यानि  मुनमुन दत्ता नजर आ रही हैं. दोनों को एयरपोर्ट पर एक ही समय पर एक ही जगह स्पॉट किया गया. इस दौरान दोनों ही बेहद कैजुअल लुक में नजर आए.  वीडियो देखने के बाद लोग तरह तरह के कमेंट करने लगे हैं.

लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन

Jethalal Babita (1)

'जेठालाल' और   'बबीता जी' को इस तरह एयरपोर्ट पर देख एक यूजर ने कमेंट में लिखा- 'इनकी प्रेम कहानी अधूरी ही रह गई, बहुत बुरा हुआ.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'हनीमून से आ रहे हैं', तीसरे ने कहा- 'ये तो सेम-सेम लोकेशन पर हैं.' चौथे ने लिखा- 'जेठा जी, बबीता जी के लिए उड़ रहे हैं.' वहीं, एक यूजर ने तो दोनों को सलमान खान के शो बिग बॉस में देखने की इच्छा जताई.  तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बात करें तो इन दिनों शो से मुनमुन दत्ता और दिलीप जोशी गायब दिख रहे हैं और  गोकुलधाम सोसायटी  में हॉरर प्लॉट देखने को मिल रहा है. 

ये भी पढ़ें-  'बच्चे नहीं करने चाहिए', सिंगल मदर बनकर पछता रही ये एक्ट्रेस, बेटी को लेकर कही ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Munmun Dutta Jethalal babita ji taarak mehta ka oolta chasmah मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment