'बच्चे नहीं करने चाहिए', सिंगल मदर बनकर पछता रही ये एक्ट्रेस, बेटी को लेकर कही ये बात
Bollywood Actress: इस एक्ट्रेस ने सिंगल मॉम के तौर पर कई परेशानियों का सामना किया. अब हाल ही में उन्होंने इस पर बात की है और कहा कि बच्चे नहीं करने चाहिए.
Bollywood Actress: इस एक्ट्रेस ने सिंगल मॉम के तौर पर कई परेशानियों का सामना किया. अब हाल ही में उन्होंने इस पर बात की है और कहा कि बच्चे नहीं करने चाहिए.
Bollywood Actress: बॉलीवुड से लेकर टीवी तक में अपनी अदाओं से लोगों का मनोरंजन करने वाली इस एक्ट्रेस ने अपने करियर में सलमान, शाहरुख खान संग फिल्मों में काम किया. इस एक्ट्रेस ने पर्दे में मां, बहन, और पत्नी के कई सारे किरदार निभाए हैं. इसके अलावा ओटीटी पर भी धमाल मचाया है. ये एक्ट्रेस अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर सीरीज मिर्जापुर में भी नजर आ चुकी हैं. लेकिन पर्सनल लाइफ में इन्होंने काफी कुछ झेला है. एक सिंगल मॉम के तौर पर हसीना ने कई परेशानियों का सामना किया. अब हाल ही में उन्होंने इस पर बात की है.
हम बात कर रहे हैं, हम दिल दे चुके सनम, दिल्ली 6, गली बॉय, मर्डर जैसी ढेर सारी फिल्में में नजर आईं एक्ट्रेस शीबा चड्ढा (Sheeba Chadha) की, जिन्होंने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने इस दौरान सिंगल मदर और उसके सामने आने वाली मुश्किलों पर बात की. उन्होंने कहा- ' सिंगल मदर होना बहुत मुश्किल है. हर तरह से ये मुश्किल है. कुछ भी होता है, तो आपको बच्चे के लिए खड़े होना होता है.'मैं हर सिंगल मदर के दर्द को समझती हूं. पहले बच्चा पूरा गांव पालता था. लेकिन अब फैमिली छोटी होती जा रही हैं, तो दिक्कत होती है.'
'बच्चे नहीं करने चाहिए'
एक्ट्रेस शीबा चड्ढा ने आगे कहा- 'मुझे लगता है कि अब बच्चे नहीं करने चाहिए.' एक्ट्रेस ने कहा कि आज के दौर में बच्चों को अकेले पालना मुश्किल है. कई बार माता-पिता दोनों की इनकम उसके लिए कम हो जाती है. शीबा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार अमीत गुप्ता द्वारा निर्देशितकॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज बकैती में देखा गया था. जो ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर पर रिलीज की गई थी. वहीं, उनकी अपमकिंग फिल्मों की बात करें, तो वो नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' में मंथरा के किरदार में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर राम को रोल प्ले कर रहे हैं. इसका पहला पार्ट दिवाली 2026 और दूसरा दिवाली 2027 में रिलीज होगा.