/newsnation/media/media_files/2025/08/06/rekha-to-hema-malini-and-jaya-bachchan-these-stars-get-salary-from-government-with-their-earnings-fr-2025-08-06-18-23-40.jpg)
These Celebs Get Salary or Pension from Government
These Celebs Get Salary or Pension From Government: बॉलीवुड के कई सितारे न सिर्फ फिल्मों से मोटी कमाई करते हैं, बल्कि सरकार से भी सैलरी और पेंशन जैसे लाभ उठाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ये सितारे या तो किसी सरकारी पद पर हैं या पहले उस पद पर रह चुके हैं. तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में जिन्हें सरकार से सैलरी, पेंशन और अन्य सुविधाएं मिलती हैं.
रेखा
बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा पूर्व राज्यसभा सांसद रह चुकी हैं. अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें सरकार से सैलरी मिली और अब वो आजीवन पेंशन का लाभ ले रही हैं.
हेमा मालिनी
वहीं बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी मथुरा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की लोकसभा सांसद हैं. उन्हें सांसद के रूप में सरकार से सैलरी और अलग-अलग भत्ते मिलते हैं.
सनी देओल
'गदर 2' फेम सनी देओल, गुरदासपुर से BJP के पूर्व लोकसभा सांसद रह चुके हैं. अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें सैलरी मिली और अब वो 25,000 की मासिक पेंशन के साथ मुफ्त ट्रेन यात्रा और VIP सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं.
किरण खेर
अनुपम खेर की पत्नी और लोकप्रिय एक्ट्रेस किरण खेर इस समय में चंडीगढ़ से BJP की लोकसभा सांसद हैं. वो सांसद के रूप में सैलरी और कई भत्ते प्राप्त कर रही हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा
एक्टर और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा, BJP और TMC दोनों पार्टियों से सांसद रह चुके हैं. अब वो अपने पूर्व सांसद कार्यकाल के लिए पेंशन का लाभ ले रहे हैं.
जया बच्चन
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की पत्नी और जानी-मानी एक्ट्रेस जया बच्चन वर्तमान में समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं. उन्हें भी सांसद के रूप में सैलरी और भत्ते मिलते हैं.
रवि किशन
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और बॉलीवुड एक्टर रवि किशन गोरखपुर से BJP के लोकसभा सांसद हैं. वो वर्तमान में सरकार से सांसद के तौर पर सैलरी और अन्य सुविधाएं प्राप्त कर रहे हैं.
कंगना रनौत
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से BJP की लोकसभा सांसद बनी हैं. उन्हें भी सरकार से सैलरी और भत्ते मिलते हैं.
दीपिका चिखलिया
टीवी शो 'रामायण' में सीता का किरदार निभाकर मशहूर हुईं दीपिका चिखलिया, BJP की पूर्व सांसद रह चुकी हैं. अब उन्हें अपने कार्यकाल की पेंशन मिलती है.
ये भी पढ़ें: 28 साल में की 1000 फिल्में, तोड़े कई रिकॉर्ड, ये एक्टर नेटवर्थ में अच्छे-अच्छों को देता है मात