28 साल में की 1000 फिल्में, तोड़े कई रिकॉर्ड, ये एक्टर नेटवर्थ में अच्छे-अच्छों को देता है मात

This Actor Done 1000 Films: इंडस्ट्री में एक ऐसा नाम है, जिसने कॉमेडी की दुनिया में एक अलग ही मुकाम हासिल किया है. चलिए हम आपको इस स्टार के बारे में डिटेल में बताते हैं.

This Actor Done 1000 Films: इंडस्ट्री में एक ऐसा नाम है, जिसने कॉमेडी की दुनिया में एक अलग ही मुकाम हासिल किया है. चलिए हम आपको इस स्टार के बारे में डिटेल में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
this actor Did 1000 films in 28 years broke many records he beats many stars in net worth

This Actor Done 1000 Films

This Actor Done 1000 Films: जॉनी लीवर, राजपाल यादव और परेश रावल जैसे दिग्गज जहां हिंदी फिल्मों में अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं, वहीं कपिल शर्मा भी लंबे समय से टेलीविजन और ओटीटी के जरिए दर्शकों को हंसा रहे हैं. लेकिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसा नाम है, जिसने कॉमेडी की दुनिया में एक अलग ही मुकाम हासिल किया है.

Advertisment

जी हां, टॉलीवुड के इस सुपरस्टार ने न सिर्फ अपने अभिनय से करोड़ों दिल जीते, बल्कि 1000 से ज्यादा फिल्मों में काम कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. तो चलिए आपको भी बताते हैं इस महान सुपरस्टार का नाम...

सुपरस्टार का रिकॉर्ड-ब्रेकिंग करियर

दरअसल, हम जिस सुपरस्टार की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि ब्रह्मानंदम हैं. जी हां, ब्रह्मानंदम का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है, क्योंकि उन्होंने एक जीवित एक्टर के रूप में सबसे ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है. उन्होंने ये सिर्फ 28 सालों में हासिल किया, जो उनकी मेहनत, लोकप्रियता और कला के प्रति समर्पण का प्रमाण है.

कैसे बनी ब्रह्मानंदम की कॉमेडी किंग की पहचान

ब्रह्मानंदम ने अपने करियर की शुरुआत 1987 में तेलुगु फिल्म 'आहा ना पेल्लांटा' से की, जिसे निर्देशक जंध्याला ने निर्देशित किया था. फिल्म की जबरदस्त सफलता ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. इसके बाद उन्होंने 1990 और 2000 के दशक में कई हिट फिल्मों में काम किया. उनकी कुछ प्रमुख फिल्में में- विवाह भोजानंबु (1988), जगदेका वीरुडु अतिलोका सुंदरी (1990), हैलो ब्रदर (1994) मनमधुडु (2002), धी (2007), रेडी (2008), दूकुडु (2011), रेस गुर्रम (2014) शामिल हैं.

'मीम्स के भगवान'

ब्रह्मानंदम की कॉमिक टाइमिंग और एक्सप्रेशन्स ने उन्हें न सिर्फ फिल्मों में बल्कि सोशल मीडिया पर भी पॉपुलर बना दिया. वो आज 'मीम्स के भगवान' और 'हास्य ब्रह्मा' जैसे से मशहूर हैं. उन्होंने तमिल, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया, लेकिन सबसे ज़्यादा लोकप्रियता उन्हें तेलुगु सिनेमा में ही मिली.

सम्मानों और पुरस्कारों की लंबी लिस्ट

ब्रह्मानंदम को उनके अभिनय और योगदान के लिए कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा गया है. आपको बता दें कि उन्हें पद्म श्री (2009) – भारत सरकार द्वारा दिया गया चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान, छह नंदी अवॉर्ड्स – तेलुगु सिनेमा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए, दो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स साउथ – बेस्ट कॉमेडियन के लिए, छह सिनेमा अवॉर्ड्स – बेस्ट कॉमेडियन के लिए,  गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड – सबसे ज्यादा फिल्मों में अभिनय करने के लिए, मानद डॉक्टरेट – आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय द्वारा मिला है. 

भारत के सबसे अमीर कॉमेडियन

ब्रह्मानंदम आज भारत के सबसे अमीर कॉमेडियन माने जाते हैं. कई रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 500 करोड़ रुपये से अधिक है. वो एक फिल्म के लिए 1 से 2 करोड़ रुपये तक फीस लेते हैं, चाहे भूमिका छोटी हो या कैमियो. इसके अलावा वो विज्ञापनों, ब्रांड एंडोर्समेंट्स, स्टेज परफॉर्मेंस और रियलिटी शोज से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं. वो एक सफल प्रोड्यूसर और टीवी होस्ट भी हैं.

ये भी पढ़ें: 'खलनायक' के लिए संजय दत्त नहीं थे पहली पसंद, माधुरी के ऑपोसिट इस एक्टर को लेना चाहते थे सुभाष घई

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Brahmanandam film Brahmanandam comedy Brahmanandam award Brahmanandam Brahmanandam Done 1000 Films
Advertisment