Madhuri Dixit Sanjay Dutt Film Khalnayak: सुभाष घई द्वारा निर्देशित 1993 की सुपरहिट फिल्म ‘खलनायक’ ने आज अपनी रिलीज के 32 साल पूरे कर लिए हैं. जी हां, एक्शन, ड्रामा और रोमांस से भरपूर इस फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि इसके गानों ने भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’ और ‘चोली के पीछे क्या है’ जैसे गाने आज भी लोगों की जुबां पर हैं. तो चलिए इस खास मौके पर हम आपको बताते हैं फिल्म से जुड़ी कुछ बातें.
बल्लू के किरदार के लिए संजय दत्त नहीं थे पहली पसंद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्देशक सुभाष घई शुरुआत में बल्लू बलराम के किरदार के लिए नाना पाटेकर को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन बाद में उन्हें लगा कि इस भूमिका के लिए एक युवा, भटका हुआ और इमोशनल चेहरा ज़्यादा सही होगा. इसी सोच के चलते संजय दत्त को चुना गया. दिलचस्प बात ये है कि एक्टर अनिल कपूर ने भी इस रोल में दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन सुभाष घई को लगा कि ये किरदार अनिल को सूट नहीं करेगा.
‘चोली के पीछे’ गाने पर हुआ था बड़ा विवाद
वहीं फिल्म का गाना ‘चोली के पीछे क्या है’ जितना पॉपुलर हुआ, उतना ही विवादों में भी रहा. इसके बोलों को लेकर कई संगठनों ने आपत्ति जताई और इसे डबल मीनिंग करार दिया. सुभाष घई ने बाद में बताया कि शुरुआत में वो इस गाने को लेकर आशंकित थे, लेकिन गीतकार आनंद बख्शी और संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल की मेहनत ने इसे एक कलात्मक अभिव्यक्ति बना दिया. ये गाना आज भी बॉलीवुड के सबसे चर्चित और लोकप्रिय गानों में से एक है.
संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की नजदीकियां
साथ ही फिल्म में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री जितनी जबरदस्त थी, ऑफ-स्क्रीन भी दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे और सेट पर अकसर साथ वक्त बिताते थे. उनकी शादी की अफवाहें भी उड़ीं. सुभाष घई को डर था कि इन खबरों का असर फिल्म की पब्लिसिटी और सफलता पर न पड़े. इसलिए उन्होंने दोनों से एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया कि फिल्म की शूटिंग पूरी होने तक वो शादी नहीं करेंगे.
संजय दत्त की गिरफ्तारी और फिल्म पर असर
वहीं ‘खलनायक’ की शूटिंग के दौरान ही संजय दत्त को 1993 के मुंबई बम धमाकों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया. इस घटना ने फिल्म को सुर्खियों में ला दिया. आलोचनाओं के बावजूद, फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. निर्देशक सुभाष घई ने संजय को सलाह दी कि वो सच बोलें और हालात का सामना करें. दिलचस्प बात ये रही कि संजय की रियल लाइफ छवि ने उनके रील लाइफ के 'खलनायक' किरदार को और भी प्रभावशाली बना दिया.
इंस्पेक्टर राम के रोल में जैकी श्रॉफ
वहीं फिल्म में इंस्पेक्टर राम का किरदार जैकी श्रॉफ ने निभाया, जो सुभाष घई की पहली पसंद थे. घई का मानना था कि जैकी इस भूमिका के लिए पूरी तरह फिट हैं और उन्होंने इस रोल को बेहद दमदार अंदाज में निभाया. दर्शकों और समीक्षकों ने उनके अभिनय की खूब सराहना की.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी आपदा पर दुखी हुए बॉलीवुड स्टार्स, सारा अली खान ने शेयर किया हेल्पलाइन नंबर, तो सोनू सूद का छलका दर्द