/newsnation/media/media_files/2025/08/06/bollywood-star-on-uttarkashi-cloudburst-sara-ali-khan-shared-helpline-number-sonu-sood-gave-this-rea-2025-08-06-13-45-28.jpg)
Bollywood Celebs On Uttarkashi Cloudburst
Bollywood Celebs On Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में बीते मंगलवार को बादल फटने से भीषण बाढ़ आ गई, जिससे इलाके में भारी तबाही मच गई. इस प्राकृतिक आपदा में कई घर बह गए और कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं गंगोत्री जाने वाले रास्ते पर स्थित धराली गांव, जो एक प्रमुख तीर्थ और पर्यटन स्थल है सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ. इस गांव में कई होटल, रेस्टोरेंट और होमस्टे भी बाढ़ की चपेट में आ गए. ऐसे में अब इस दुखद घटना पर सोनू सूद से लेकर सारा अली खान तक बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने रिएक्ट ने किया है.
बॉलीवुड सेलेब्स ने जताई संवेदनाएं
धराली में आई इस आपदा ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए हादसे के भयावह वीडियो देखने के बाद बॉलीवुड से कई हस्तियों ने अपनी चिंता और संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
सारा अली खान ने शेयर किए आपातकालीन नंबर
आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, 'उत्तराखंड की इस घटना से प्रभावित सभी लोगों के लिए मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. मैं सभी की सुरक्षा, शक्ति और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करती हूं.' इसके साथ ही उन्होंने राहत कार्यों में मदद के लिए उत्तरकाशी जिला आपातकालीन संचालन केंद्र के हेल्पलाइन नंबर भी साझा किए. 01374-222126, 01374-222722, 9456556431
सोनू सूद ने देशवासियों से की एकजुटता की अपील
वहीं एक्टर सोनू सूद ने हादसे पर दुख जताते हुए लिखा, 'उत्तरकाशी में आई विनाशकारी बाढ़ और बादल फटने की खबर से मन बेहद व्यथित है. अब समय है कि पूरा देश एकजुट होकर खड़ा हो. सरकार जहां अपना काम कर रही है, वहीं हमें भी व्यक्तिगत रूप से हर उस व्यक्ति के लिए मददगार बनना चाहिए, जिसने अपना घर, आजीविका और जीवन खोया है.'
Heartbroken by the devastating floods & cloudburst in Uttarkashi, Uttarakhand.⁰Prayers for every life affected. 🙏⁰It’s time the nation comes together — while the govt does its part, we as individuals must stand up for every soul who lost a home, a living, a life. 💔🇮🇳
— sonu sood (@SonuSood) August 5, 2025
विवेक ओबेरॉय भी हुए व्यथित
इसके साथ ही बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'उत्तराखंड में बादल फटने की दुखद घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं धराली के लोगों के साथ हैं. मैं कामना करता हूं कि बचाव और राहत कार्यों से सभी प्रभावितों को जल्द सुरक्षा और आश्रय मिल सके.'
भूमि पेडनेकर ने जलवायु परिवर्तन पर जताई चिंता
वहीं भूमि पेडनेकर ने इस घटना को जलवायु परिवर्तन से जोड़ा. उन्होंने लिखा, 'हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जो कुछ हो रहा है, वो दिल दहला देने वाला है. जलवायु परिवर्तन के बढ़ते खतरे को अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.'
ये भी पढ़ें: 'कोई लड़की पास नहीं आती थी', बैडमैन इमेज की वजह से ऐसा हो गया था गुलशन ग्रोवर का हाल, एक्टर ने खोला राज