'कोई लड़की पास नहीं आती थी', बैडमैन इमेज की वजह से ऐसा हो गया था गुलशन ग्रोवर का हाल, एक्टर ने खोला राज

Gulshan Grover On His Bad Man Image: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गुलशन ग्रोवर ने हाल ही में बताया कि निगेटिव रोल्स की वजह से लड़कियां उनसे दूर रहती थी.

Gulshan Grover On His Bad Man Image: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गुलशन ग्रोवर ने हाल ही में बताया कि निगेटिव रोल्स की वजह से लड़कियां उनसे दूर रहती थी.

author-image
Uma Sharma
New Update
Gulshan Grover revealed No girl come near me of his bad man image

Gulshan Grover On His Bad Man Image

Gulshan Grover On His Bad Man Image: सिनेमा के जाने माने एक्टर गुलशन ग्रोवर अपने निगेटिव किरदारों के लिए खास पहचान रखते हैं. जी हां, उन्होंने फिल्मों में इतने दमदार विलेन के रोल निभाए हैं कि उन्हें 'बैडमैन' के नाम से ही जाना जाने लगा. अपने अभिनय से उन्होंने इंडस्ट्री में खास मुकाम बनाया है और फैंस के दिलों में एक अलग जगह बनाई है. वहीं हाल ही में गुलशन ग्रोवर एक्टर परमीत सेठी और उनकी पत्नी अर्चना पूरण सिंह के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक दिलचस्प खुलासा किया, जिसे परमीत सेठी ने अपने व्लॉग के जरिए शेयर किया. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि गुलशन ग्रोवर ने इस दौरान क्या कुछ कहा? 

Advertisment

'कोई लड़की पास नहीं आती थी'

आपको बता दें कि परमीत ने बातचीत के दौरान कहा कि गुलशन की ऑन-स्क्रीन पर्सनैलिटी इतनी प्रभावशाली थी कि लड़कियां उनसे दूरी बनाकर रखती थीं. इस पर गुलशन ग्रोवर ने सहमति जताते हुए कहा, 'जब तक सोशल मीडिया नहीं आया था, तब तक कोई लड़की पास नहीं आती थी, क्योंकि उन्हें लगता था कि जो स्क्रीन पर देखा, वही मेरी असल पर्सनैलिटी है.'

उन्होंने आगे बताया कि सोशल मीडिया आने के बाद जब वो पार्टियों में दिखाई देने लगे और दूसरी हीरोइनों से मिलते-जुलते, तो लोगों को यकीन नहीं होता था. गुलशन ने मुस्कराते हुए कहा, 'जब मैंने एक पार्टी में अर्चना को गले लगाया और दूसरी हीरोइन ने ये देखा, तो वो हैरान रह गई. उन्हें लगा फिल्म में तो मैं डर कर भाग रही थी, और यहां गले मिल रही हूं. धीरे-धीरे लोगों को समझ में आया कि ये सब सिर्फ किरदार का हिस्सा था.' 

गुलशन ग्रोवर का फिल्मी सफर

गौरतलब है कि गुलशन ग्रोवर ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, जिनमें- 'राम लखन', 'हेरा फेरी', 'शोला और शबनम', 'राजा की आएगी बारात', 'दिलवाले', 'सूर्यवंशी', 'बूम', 'राजा बाबू', 'आग', 'हेट स्टोरी 4', 'मर्द', 'शेरा', 'आदमी', 'सरदार जी 3' और कई अन्य फिल्में शामिल हैं. वहीं उनके द्वारा निभाए गए खलनायक किरदार आज भी दर्शकों के जहन में ताजे हैं.

गुलशन की अपकमिंग फिल्म 

वहीं अब गुलशन ग्रोवर अपनी आने वाली फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला कर रहे हैं और ये 12 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म में उनके साथ आशुतोष राणा, संजय मिश्रा और प्रीत कमानी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: तनुश्री दत्ता का जीजा है ये एक्टर, फ्लॉप रही थी पहली फिल्म, फिर भी रातोंरात बन गए थे स्टार

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Gulshan Grover Gulshan Grover bad man Gulshan Grover movies Gulshan Grover On His Bad Man Image
Advertisment