Bollywood Actor: बॉलीवुड में कई ऐसी कई फिल्में बनाई जाती हैं, जो दर्शकों का दिल तो जीतती ही है साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा देती हैं. लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी देखने को मिलती हैं जो बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास कमाल नहीं कर पाती हैं, लेकिन दर्शकों की वाहवाही लूटने में कामयाब रहती हैं. एक ऐसी ही फिल्म से एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) के जीजा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म तो फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन वो रातोंरात स्टार बन गए थे. चलिए जानते हैं कौन हैं ये एक्टर और अब क्या कर रहे हैं.
कौन हैं तनुश्री दत्ता के जीजा?
तनुश्री दत्ता के जीजा और कोई नहीं, साल 2004 में अजय देवगन के साथ फिल्म टार्जन द वंडर कार में नजर आए वत्सल सेठ हैं, जो 5 अगस्त को अपना 45वां जन्मदिन (Vatsal Seth Birthday) मना रहे हैं. फिल्म टार्जन द वंडर कार से वत्सल ने अपनी एक्टिंग और चार्मिंग लुक से वत्सल ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था. लेकिन ये फिल्म कमाई के मामले में हार गई थी और धीरे-धीरे वत्सल भी इंडस्ट्री में अपने पैर नहीं जमा पाए. वत्सल को फिल्में तो मिली लेकिन इनके जरिए वो अपनी खास पहचान नहीं बना पाए.
टीवी इंडस्ट्री में किया
बॉलीवुड में नाकाम होने के बाद वत्सल सेठ ने छोटे पर्दे का रुख किया. उनका पहला शो 'एक हसीना थी' था. इस शो के हिट होने पर वो 'रिश्तों का सौदागर बाजीगर' में भी नजर आए. इस शो में उनकी मुलाकात तनुश्री दत्ता की बहन इशिता दत्ता से हुई और दोनों में प्यार हो गया. फिर साल 2017 में वत्सल और इशिता ने शादी कर ली. आज ये कपल दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. जिनके साथ वो मुंबई में ठाठ-बॉट से रहते हैं. वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो वत्सल को आखिरी बार फिल्म ‘आदिपुरुष’ में देखा गया था. जिसमें वो प्रभास और कृति सेनन के साथ नजर आए थे.
ये भी पढ़ें- 'दुर्घटना नहीं, साजिश थी संजय कपूर की मौत', बिजनेसमैन की मां ने शक जताते हुए की जांच की मांग