Sunjay Kapur Mother Rani: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के एक्स पति और बिजनेसमैन संजय कपूर (Sunjay Kapur) का 12 जून को अचानक निधन हो गया था. संजय की मौत के बाद उनकी प्रॉपर्टी और कंपनी सोना कॉमस्टार को लेकर विवाद चल रहा है. इन सबके बीच अब संजय की मां रानी कपूर (Rani Kapur) ने बेटे की मौत को एक साजिश बताया है. रानी कपूर ने यूनाइटेड किंगडम के अधिकारियों के पास बेटे की मौत के मामले में औपचारिक आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है और कहा है कि इसकी जांच होनी चाहिए.
संजय की मां ने शिकायत में क्या लिखा?
मिड डे की खबर के अनुसार संजय की मां रानी कपूर ने ब्रिटिश पुलिस को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि उनके बेटे की मौत रहस्यमयी परिस्थितियों के चलते हुई है, जिसकी व्यापक तरीके से जांच होनी चाहिए. इतना ही नहीं, रानी ने संजय की मौत को प्राकृतिक और दुर्घटना नहीं, बल्कि एक साजिश बताया है. रानी ने दावा किया है कि उनके बेटे की हत्या के पीछे उकसावे, धोखाधड़ी, जालसाजी जैसी साजिश रची गई है. इससे पहले एएनआई से बातचीत रानी कपूर ने कहा था- 'मैं अब बुढ़ी हो गई हूं, मुझे अभी पूरी तरह से ये मालूम नहीं है कि मेरे बेटे को क्या हुआ. मरने से पहले इस मामले को लेकर मुझे सुकून चाहिए.'
प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा विवाद
दरअसल संजय कपूर की मौत के बाद उनकी 30 करोड़ की विरासत को लेकर विवाद चल रहा है. एक तरफ संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव को सोना कॉमस्टर की नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. वहीं संजय की मां का कहना है कि उन्हें कंपनी के अकाउंट्स और सूचनाओं तक पहुंच से वंचित किया जा रहा है. उन्होंने ये भी आरोप लगाए थे कि डॉक्युमेंट्स पर साइन करने के लिए उन्हें मजबूर किया गया. वहीं, कंपनी की ओर से कहा गया था कि संजय की मां कंपनी के रिकॉर्ड में शेयरधारक के रूप में लिस्टेड नहीं हैं. वहीं, चर्चा तो ये भी है कि करिश्मा कपूर भी अपने बच्चों के लिए इस प्रोपर्टी के लिए दावा कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें- सीएम के बेटे से लड़ाया इश्क, करियर के पीक पर शादी कर इस एक्ट्रेस ने छोड़ी एक्टिंग