/newsnation/media/media_files/2025/08/04/genelia-dsouza-2025-08-04-16-09-05.jpg)
Bollywood Actress Photograph: (Social Media)
Bollywood Actress Love Story: बॉलीवुड में कई ऐसी हसीनाएं हैं, जिन्होंने शादी के बाद एक्टिंग से किनारा कर लिया. हम इन्हीं में से एक हसीना के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो महाराष्ट्र के पूर्व सीएम के बेटे को अपना दिल दे बैठी थी. 16 साल की उम्र में ये हसीना अपने हमसफर से एक फिल्म के सेट पर मिली थी और फिर प्यार हुआ और शादी भी हुई. इस एक्ट्रेस और उनके पति को बॉलीवुड का सबसे क्यूट कपल कहा जाता है. इनके रिश्ते की मिसाल पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में दी जाती है. चलिए जानते हैं, कौन है ये एक्ट्रेस?
कौन है ये एक्ट्रेस?
हम बात कर रहे हैं, एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा कि, जो 5 अगस्त को अपना 38वां जन्मदिन (Genelia Dsouza Birthday) मना रही हैं. एक्ट्रेस ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम विलासराव देशमुख के बेटे रितेश से शादी की है. इनकी जोड़ी को इंडस्ट्री का पावरकपल कहा जाता है. वो साथ में शानदार बॉन्ड शेयर करते हैं. एक्ट्रेस के बर्थडे पर हम आपको दोनों की लव स्टोरी के बारे में बता रहे हैं. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ के सेट पर हुई थी. एक तरफ जहां रितेश को पहली नजर में ही एक्ट्रेस से प्यार हो गया था वहीं, जेनेलिया को लगा था कि रितेश सीएम के बेटे हैं तो वो काफी बिगड़ैल और घमंडी होंगे. लेकिन धीरे-धीरे दोनों की बॉन्डिंग हो गई.
शादी के बाद छोड़ी एक्टिंग
जेनेलिया और रितेश के बीच प्यार हो गया, दोनों को जब मस्ती फिल्म में साथ देखा गया था तो तब से ही उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी थी. शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को करीब 9 साल तक डेट किया था. जेनेलिया ने साल 2013 में रितेश से शादी की थी. तब एक्ट्रेस का करियर पीक पर था, वो जाने तू या जाने ना और फोर्स जैसी फिल्में कर चुकी थी. लेकिन जेनेलिया ने शादी के बाद एक्टिंग से दूरी बना ली और वो करीब 10 साल स्क्रीन से दूर रहीं. इसके बाद जेनेलिया ने साल 2022 में पति की फिल्म ‘वेद’ से कमबैक किया. एक्ट्रेस को हाल ही में आमिर खान की फिल्म सितारें जमीन पर भी देखा गया था.