/newsnation/media/media_files/2025/08/07/salman-khan-9-2025-08-07-12-58-14.jpg)
salman khan Photograph: (Social Media)
Priyanka Jagga on Bigg Boss 19 Offer: सलमान खान (Salman Khan) का पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 19 लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है. हाल ही में शो का प्रोमो जारी किया गया था,जिसमें शो कि प्रीमियर डेट सामने आ गई है. इन सबके बीच शो में कंटेस्टेंट को लेकर कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं. जिनमें से एक नाम कि चर्चा तेजी से हो रही है और वो है, प्रियंका जग्गा (Priyanka Jagga) तो बिग बॉस के सीजन 10 में भी नजर आ चुकी हैं. प्रियंका ने दावा किया है कि मेकर्स ने उन्हें सीजन 19 के लिए अप्रोच किया है.
प्रियंका ने किया दावा
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/08/07/priyanka-jagga-salman-khan-2025-08-07-13-01-54.jpg)
प्रियंका जग्गा ने हाल ही में फेसबुक पर पोस्ट कर बताया कि बीबी मेकर्स ने उन्हें शो के लिए अप्रोच किया है. एक्ट्रेस ने लिखा- '10 साल पहले, मैं बिग बॉस नाम के एक शो का हिस्सा थी. इसने मेरी जिंदगी बदल दी, लेकिन यह सब आसान नहीं था. मेरा होस्ट सलमान खान से झगड़ा हो गया था और मैं शो से चली गई थी. ग्लैमर की दुनिया से, लेकिन अब अचानक, बिग बॉस ने फिर से बुलाया है. हां इस सीजन में, वो मुझे वापस चाहते हैं.' एक्ट्रेस ने इस दौरान लोगों से उनकी राय पूछी कि उन्हें शो में जाना चाहिए या नहीं. हालांकि एक्ट्रेस के इस पोस्ट को लोग झूठा बता रहे हैं. शो के एक्स कंटेस्टेंट मनु पंजाबी ने कहा- 'कलर्स की टीम कभी भी किसी को अनुमति नहीं देती कि वो सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि करे. ये सब हवा में बात है'
सलमान खान ने किया था बेघर
बता दें, प्रियंका जग्गा बिग बॉस 10 में नजर आई थी. उन्होंने हर एक कंटेस्टेंट्स की नाक में दम कर दिया था. शो में इतनी बदतमीजी कर डाली थी कि होस्ट सलमान खान तक का पारा हाई हो गया था. प्रियंका ने सलमान खान के साथ भी बदतमीजी कर डाली थी, जिसके बाद एक्टर ने उन्हें शो से निकाल गिया था. सलमान ने ये तक कह दिया था कि अगर प्रियंका को कभी बिग बॉस में दोबारा बुलाया या फिर चैनल ने उन्हें अपने दूसरे शो में लिया तो वो चैनल के साथ कभी भी काम नहीं करेंगे. वहीं, बिग बॉस 19 की बात करे तो शो के लिए शैलेश लोढ़ा, अपूर्व मुखीजा. पूरव झा, राम कपूर, गौतमी कपूर, धीरज धूपर, मुनमुन दत्ता, दिव्यंका त्रिपाठी, शरद मलहोत्रा, आशीष विद्यार्थी और सोशल मीडिया क्रिएटर फैजल शेख जैसे सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- आशा भोसले रिकॉर्ड कर रही थी 'पिया तू अब तो आजा', सुनकर शर्मिंदा हो गए थे राइटर, बोलें- 'मैंने गंदा गाना लिखा'