सलमान खान को बीबी मेकर्स ने दिया धोखा? एक्टर की दुश्मन को 'Bigg Boss 19' का दिया ऑफर
Priyanka Jagga on Bigg Boss 19 Offer: बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रही प्रियंका जग्गा को सलमान खान ने शो से बाहर निकाला था. वहीं, अब एक्ट्रेस ने दावा किया है कि मेकर्स ने उन्हें सीजन 19 के लिए अप्रोच किया है.
Priyanka Jagga on Bigg Boss 19 Offer: बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रही प्रियंका जग्गा को सलमान खान ने शो से बाहर निकाला था. वहीं, अब एक्ट्रेस ने दावा किया है कि मेकर्स ने उन्हें सीजन 19 के लिए अप्रोच किया है.
Priyanka Jagga on Bigg Boss 19 Offer: सलमान खान (Salman Khan) का पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 19 लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है. हाल ही में शो का प्रोमो जारी किया गया था,जिसमें शो कि प्रीमियर डेट सामने आ गई है. इन सबके बीच शो में कंटेस्टेंट को लेकर कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं. जिनमें से एक नाम कि चर्चा तेजी से हो रही है और वो है, प्रियंका जग्गा (Priyanka Jagga) तो बिग बॉस के सीजन 10 में भी नजर आ चुकी हैं. प्रियंका ने दावा किया है कि मेकर्स ने उन्हें सीजन 19 के लिए अप्रोच किया है.
Advertisment
प्रियंका ने किया दावा
Priyanka Jagga-Salman Khan
प्रियंका जग्गा ने हाल ही में फेसबुक पर पोस्ट कर बताया कि बीबी मेकर्स ने उन्हें शो के लिए अप्रोच किया है. एक्ट्रेस ने लिखा- '10 साल पहले, मैं बिग बॉस नाम के एक शो का हिस्सा थी. इसने मेरी जिंदगी बदल दी, लेकिन यह सब आसान नहीं था. मेरा होस्ट सलमान खान से झगड़ा हो गया था और मैं शो से चली गई थी. ग्लैमर की दुनिया से, लेकिन अब अचानक, बिग बॉस ने फिर से बुलाया है. हां इस सीजन में, वो मुझे वापस चाहते हैं.' एक्ट्रेस ने इस दौरान लोगों से उनकी राय पूछी कि उन्हें शो में जाना चाहिए या नहीं. हालांकि एक्ट्रेस के इस पोस्ट को लोग झूठा बता रहे हैं. शो के एक्स कंटेस्टेंट मनु पंजाबी ने कहा- 'कलर्स की टीम कभी भी किसी को अनुमति नहीं देती कि वो सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि करे. ये सब हवा में बात है'
सलमान खान ने किया था बेघर
बता दें, प्रियंका जग्गा बिग बॉस 10 में नजर आई थी. उन्होंने हर एक कंटेस्टेंट्स की नाक में दम कर दिया था. शो में इतनी बदतमीजी कर डाली थी कि होस्ट सलमान खान तक का पारा हाई हो गया था. प्रियंका ने सलमान खान के साथ भी बदतमीजी कर डाली थी, जिसके बाद एक्टर ने उन्हें शो से निकाल गिया था. सलमान ने ये तक कह दिया था कि अगर प्रियंका को कभी बिग बॉस में दोबारा बुलाया या फिर चैनल ने उन्हें अपने दूसरे शो में लिया तो वो चैनल के साथ कभी भी काम नहीं करेंगे. वहीं, बिग बॉस 19 की बात करे तो शो के लिए शैलेश लोढ़ा, अपूर्व मुखीजा. पूरव झा, राम कपूर, गौतमी कपूर, धीरज धूपर, मुनमुन दत्ता, दिव्यंका त्रिपाठी, शरद मलहोत्रा, आशीष विद्यार्थी और सोशल मीडिया क्रिएटर फैजल शेख जैसे सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं.