महाकाल के दरबार में सिर झुकाते दिखे अरिजीत सिंह, मंदिर से सामने आई तस्वीरों ने जीता फैंस का दिल

सिंगर अरिजीत सिंह उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. उनकी पूजा करते हुए तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर फैंस ने खूब प्यार लुटाया है. पढ़िए पूरी खबर

सिंगर अरिजीत सिंह उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. उनकी पूजा करते हुए तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर फैंस ने खूब प्यार लुटाया है. पढ़िए पूरी खबर

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Singer Arijit Singh

सिंगर अरिजीत सिंह Photograph: (Social Media)

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने हाल ही में उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में दर्शन किए. रविवार सुबह अरिजीत सिंह मंदिर पहुंचे और विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की. सोशल मीडिया पर उनकी पूजा करते हुए तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.

Advertisment

धोती-कुर्ता पहने साधारण लुक में दिखे अरिजीत

अरिजीत सिंह हमेशा से अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं और इस बार भी वह बेहद साधारण अंदाज में मंदिर पहुंचे. उन्होंने मंदिर में धोती और कुर्ता पहनकर पूजा-अर्चना की. फैंस को उनका यह सरल और भक्ति से भरा लुक खूब पसंद आ रहा है.

महाकाल के दरबार में अरिजीत ने मांगी मन्नत

सूत्रों के अनुसार, अरिजीत सिंह ने महाकाल के दर्शन करते हुए विशेष पूजन भी कराया. उन्होंने मंदिर प्रांगण में बैठकर शांत मन से भगवान शिव का ध्यान किया और परिवार व देश के कल्याण के लिए प्रार्थना की. वहां मौजूद पुजारियों ने उन्हें विधिपूर्वक रुद्राभिषेक कराया.

फैंस बोले- असली स्टार वही जो जमीन से जुड़ा हो

अरिजीत सिंह की मंदिर में पूजा करते हुए जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें उनका सरल स्वभाव झलकता है. सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने लिखा, 'असली सुपरस्टार वही होता है जो शोहरत के बाद भी संस्कार ना भूले.' कई लोगों ने अरिजीत को 'दिलों का राजा' भी कहा.

ये भी पढ़ें: सुष्मिता सेन को करणवीर मेहरा ने लगाया कसकर गले, वायरल हुआ Video

पहले भी कई बार दिखाई दी है आस्था

यह पहली बार नहीं है जब अरिजीत सिंह धार्मिक स्थल पर पहुंचे हों. इससे पहले भी वह कई मंदिरों और गुरुद्वारों में दर्शन करते देखे गए हैं. उनकी आस्था और भक्ति का यह अंदाज फैंस को हमेशा से बहुत भाता है.

संगीत और भक्ति का अनोखा संगम

अरिजीत सिंह का जीवन एक मिसाल है कि कैसे शोहरत के शिखर पर पहुंचकर भी इंसान अपनी जड़ों से जुड़ा रह सकता है. उनकी आवाज से जहां दिलों को सुकून मिलता है, वहीं उनका आध्यात्मिक रुझान भी लोगों के दिलों में खास जगह बना देता है.

ये भी पढ़ें: 'ये कोई बड़ी बात नहीं', अफेयर को लेकर ये क्या बोल गईं सलमान खान की एक्स भाभी?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Mahakaleshwar Temple Mahakal Arijit Singh हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment