'ये कोई बड़ी बात नहीं', अफेयर को लेकर ये क्या बोल गईं सलमान खान की एक्स भाभी?

Salman Khan Ex Sister In Law: सलमान खान के भाई की एक्स वाइफ ने तलाक के बाद उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आए, इसके बारे में खुलकर बात की है. आप भी जानिए उन्होंने क्या कहा?

Salman Khan Ex Sister In Law: सलमान खान के भाई की एक्स वाइफ ने तलाक के बाद उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आए, इसके बारे में खुलकर बात की है. आप भी जानिए उन्होंने क्या कहा?

author-image
Uma Sharma
New Update
Salman Khan ex sister in law seema sajdeh say about affair she said This is not a big deal.....

Salman Khan Ex Sister In Law

Salman Khan Ex Sister In Law Seema Sajdeh: सलमान खान के भाई सोहेल खान और सीमा सजदेह ने 1998 में भागकर शादी की थी. हालांकि, ये शादी सिर्फ 24 साल ही चल पाई. बता दें, दोनों ने 2022 में अलग होने का फैसला करते हुए तलाक ले लिया था. इसके बाद सीमा सजदेह नेटफ्लिक्स की सीरीज 'फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में नजर आईं, जिसके बाद उन्होंने फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बना ली. इसी बीच सीमा एक बार फिर चर्चा में आ गईं हैं. 

Advertisment

जी हां, हाल ही में एक इंटरव्यू में सीमा ने बताया कि इस वक्त उनकी जिंदगी में उनके बेटे सबसे बड़ी प्रायोरिटी हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि तलाक के बाद क्या बदला? आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा?

तलाक को लेकर बोलीं सीमा

सीमा ने इंटरव्यू में बताया कि पहले वो अपने हर दर्द का जिम्मेदार सोहेल को ही मानती थीं, लेकिन अब उन्हें लगता है कि कभी-कभी तलाक आदमियों के लिए ज्यादा मुश्किल होता है, क्योंकि महिलाएं भावनाओं को संभालने में बेहतर होती हैं और अच्छे से संभाल भी लेती हैं. उन्होंने कहा कि अगर एक शादी में रोज झगड़े होते हैं और टेंशन बनी रहता है, तो उसका असर बच्चों पर भी पड़ता है. उन्होंने कहा- 'जब घर में बार-बार बहस हो रही हो, तो बच्चों को भी वो प्यार नहीं मिल पता जो मिलना चाहिए'. 

कैसे खत्म होता है एक रिश्ता?

उन्होंने आगे कहा, 'अगर किसी से अफेयर हो भी गया, तो जरूरी नहीं कि रिश्ता खत्म हो जाए. हम इंसान हैं, हमसे गलतियां हो सकती हैं. मामला इस पर भी निर्भर करता है कि अफेयर किस तरह का था. सोच में भी कोई और हो, तो वो भी एक तरह कि चीटिंग है.' सीमा के मुताबिक, 'जिंदगी छोटी है, इसे खुशी से जीना चाहिए. जब आप साथ में हंसना छोड़ देते हैं, तब रिश्ता खत्म हो जाता है.'

उन्होंने बताया कि किसी को दोबारा पसंद करना जरूरी है, नफरत नहीं होनी चाहिए. शादी में अक्सर लोग बहुत कंफर्टेबल हो जाते हैं और तब वो छोटी-छोटी बातों को लेकर एक-दूसरे को कसूरवार ठहराने लगते हैं. सीमा ने कहा, 'अगर उस वक्त कोई मुझसे पूछता कि गलती किसकी थी, तो मैं पूरी गलती सोहेल की बताती, लेकिन अब मैं समझती हूं कि रिश्ता दो लोगों का होता है'. 

नए रिश्त में हैं सीमा सजदेह

सीमा ने कहा, 'अगर चीजें ठीक नहीं हैं, तो दोनों को जिम्मेदारी लेनी पड़ती है.' उनका मानना है कि तलाक एक इंसान को तोड़ता जरूर है, लेकिन कभी-कभी आगे बढ़ने के लिए ये जरूरी होता है. उन्होंने कहा कि अब वो खुद को ज्यादा शांत और बैलेंसड महसूस करती हैं. उनका कहना है कि अब वो बच्चों की खुशी और अच्छे भविष्य पर पूरी तरह ध्यान दे रही हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अब वो एक नए रिश्ते में हैं और अपनी जिंदगी को नए सिरे से जी रही हैं, जहां वो खुद को और अपने बच्चों को प्रायोरिटी देती हैं. 

ये भी पढ़ें: ये हैं वो बॉलीवुड स्टार्स जिनमें से किसी को 50 तो किसी को 100 रुपये मिलती थी सैलरी, अब हैं करोड़ों के मालिक

Salman Khan Ex Sister In Law sohail khan and seema divorce sohail khan and seema khan relation Sohail Khan wife sohail khan seema khan marriage Seema Sajdeh Sohail khan मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Salman Khan Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi
Advertisment