Bollywood Stars First Salary: अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान और सलमान खान तक इन स्टार्स ने करोड़ों लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. इन स्टार्स ने सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं, जिन्हें फैंस ने खूब प्यार दिया है. वहीं ये एक्टर्स आज करोड़ों के मालिक हैं. मगर इन स्टार्स ने ऐसे ही ये मुकाम हासिल नहीं किया, इन्होंने इसके लिए जी जान से मेहनत की है, तब जाकर ये यहां तक पहुंचे हैं.
जी हां, एक वक्त था जब इन एक्टर्स को सैलरी के नाम पर सिर्फ सौ और हजार रुपये मिलते थे. आप भी इनकी पहली कमाई सुनकर हैरान हो जाएंगे. तो चलिए इस खबर में आपको बताते हैं इन सेलेब्स की पहली सैलरी कितनी थी?
अमिताभ बच्चन
तो सबसे पहले बात करते हैं अमिताभ बच्चन की. सदी के महानायक यानी अमिताभ बच्चन सबसे अमीर एक्टर में से एक हैं, लेकिन हीरो बनने से पहले बिग बी कोलकाता में एक कंपनी में नौकरी करते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां उन्हें सैलरी के तौर पर 1640 रुपये महीने के मिलते थे.
शाहरुख खान
वहीं बात करें किंग खान यानी शाहरुख खान की तो, उन्होंने एक टेलीविजन एक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. एक बार शाहरुख खान ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें पहली सैलरी के रूप में सिर्फ 50 रुपये मिले थे.
अक्षय कुमार
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अब भले ही करोड़ों के मालिक हो, लेकिन उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है. लेकिन एक ऐसा समय भी था जब एक्टर को महीने के केवल 1500 रुपये मिलते थे. ये बात उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताई थी.
सलमान खान
वहीं भाईजान यानी सलमान खान अब फिल्मों में एक्टिंग के लिए करोड़ों चार्ज करते हैं, लेकिन एक वक्त था जब सलमान ने बैकग्राउंड डांसर के रूप में शुरुआत की थी. उस समय उन्हें सैलरी के तौर पर केवल 75 रुपये मिले थे.
आमिर खान
इसके अलावा, बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने फिल्म 'कयामत से कयामत' से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी. तब उन्हें पहली सैलरी के तौर पर महीने के केवल 1000 रुपये मिलते थे.
ऋतिक रोशन
वहीं सुपरस्टार ऋतिक रोशन अब फिल्मों के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं, लेकिन जब उन्होंने अपने करियर की शरुआत की थी तब उन्हें केवल 100 रुपये सैलरी मिलती थी.
ये भी पढ़ें: 'उन्होंने गलत तरीके से छुआ', बॉलीवुड का ये दिग्गज एक्टर सुष्मिता सेन के साथ बोल्ड सीन करते वक्त हो गया था आउट ऑफ कंट्रोल