Sushmita Sen: अब के समय में फिल्मों में बोल्ड सीन करना काफी आम बात हो गई है. या फिर यूं कहे कि अब तो बोल्ड सीन के बिना फिल्में बनना ही बंद हो गई हैं. लेकिन पहले के समय में बोल सीन करना काफी बड़ी बात होती थी. पहले एक्ट्रेस और एक्टर को बोल्ड सीन शूट करने के दौरान एक-दूसरे को कंफर्टेबल करवाना पड़ता था. लेकिन इस खबर में हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने वाले हैं, जो फिल्म की शूटिंग के दौरान बोल्ड सीन करते समय आउट ऑफ कंट्रोल हो गए थे. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?
बोल्ड सीन करते समय अनकंफर्टेबल हो गई थी सुष्मिता
सुष्मिता सेन बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं, जिन्होंने 90 के दशक में कई हिट फिल्मों में अपने फैंस का दिल जीता. साथ ही मिस यूनिवर्स 1994 का खिताब भी सुष्मिता सेन ने अपने नाम किया. अब वो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में आती हैं. वहीं एक फिल्म में खुद से 25 साल बड़े एक्टर संग बोल्ड सीन करते समय सुष्मिता सेन काफी ज्यादा उनकंफर्टेबल हो गई थी.
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम है 'चिंगारी' जो साल 2006 में रिलीज हुई थी. तो वहीं हम जिस एक्टर के बारे में बात कर रहे हैं वो हैं मिथुन चक्रवर्ती. इस फिल्म में सुष्मिता और मिथुन के अलावा अनुज साहनी, स्विनी खारा भी दिखाई दिए थे. 25 साल बड़े एक्टर के साथ इंटीमेट सीन करते समय सुष्मिता सेन उनकंफर्टेबल हो गई थी.
आउट ऑफ कंट्रोल हो गए थे एक्टर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इंटिमेट सीन के दौरान सुष्मिता सेन को इतनी परेशानी हो रही थी कि उन्हें बार-बार रीटेक लेना पद रहा था. वहीं इस सीन के शूट के बाद एक्ट्रेस फूट-फूट कर रोने लगीं थी और अपनी वैनिटी वैन में जाकर बैठ गई थी. जब शूटिंग सेट पर मौजूद लोगों ने सुष्मिता से रोने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था. उन्होंने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती ने सीन के दौरान नियंत्रण खो दिया था और आउट ऑफ कंट्रोल हो गए थे.
ये भी पढ़ें: इमरान हाशमी की फिल्म Ground Zero का कश्मीर में हुआ ग्रैंड प्रीमियर, एक्टर ने बीएसएफ जवानों संग दिए जमकर पोज