New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/19/oeuCPnrirK0nQxkAnDho.jpg)
Emraan Hashmi film Ground Zero Grand premiere
/newsnation/media/media_files/2025/04/19/wnv8GR3ujI1TKA3l7ZJS.jpg)
1/7
बीते दिन इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ का प्रीमियर श्रीनगर में बीएसएफ जवानों के बीच हुआ. इस दौरान बीएसएफ जवानों का ग्रुप भी वहां मौजूद रहा.
/newsnation/media/media_files/2025/04/19/4NpHUP4MC7I7u9qM1hdV.jpg)
2/7
फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के उस दौर की कहानी है जब बीएसएफ ने देश की रक्षा के लिए आतंक के खिलाफ मोर्चा संभाला था. इस फिल्म में इमरान हाशमी एक बीएसएफ अफसर की भूमिका निभा रहे हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/04/19/zs0k8ARSi5Sl78dS8ePv.jpg)
3/7
बता दें, फिल्म का स्पेशल प्रीमियर श्रीनगर में बीएसएफ के जवानों के बीच रखा गया था. खास बात ये है कि 38 साल के बाद श्रीनगर में किसी फिल्म का प्रीमियर हुआ है. इस दौरान फिल्म की टीम और बीएसएफ के जवान मौजूद रहे.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/04/19/Npf80yKwvm3GMNOem2VO.jpg)
4/7
श्रीनगर में हुए प्रीमियर के दौरान इमरान हाशमी और फिल्म की पूरी टीम के साथ बीएसएफ के जवानों ने रेड कार्पेट पर एक साथ शानदार एंट्री की.
/newsnation/media/media_files/2025/04/19/9AOXVVItqAtAN0oVZyi7.jpg)
5/7
इस दौरान साई ताम्हंकर, डायरेक्टर तेजस प्रभा विजय देवस्कर और फिल्म के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी और उनकी वाइफ डॉली सिधवानी प्रीमियर में मौजूद रहे. वहीं इस दौरान फरहान अख्तर, उनकी पत्नी शिबानी दांडेकर भी साथ दिखाई दिए.
/newsnation/media/media_files/2025/04/19/XQx4vtVCF5ZWDaCPpeZV.jpg)
6/7
ये प्रीमियर खासतौर पर श्रीनगर में तैनात बीएसएफ के जवानों के लिए ही रखा गया था. इस दौरान इमरान हाशमी ने कहा कि 'ज्यादा से ज्यादा फिल्म मेकर्स को अपनी फिल्मों का प्रीमियर कश्मीर में करना चाहिए.'
/newsnation/media/media_files/2025/04/19/nwY2s0C21QtN4puCkVFW.jpg)
7/7
वहीं साई ताम्हंकर इस दौरान रेड कलर के अनारकली सूट में नजर आईं. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी. एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर कई सोले पोज दिए.
Ground Zero In Srinagar
Ground Zero Premier
Ground Zero Release Date
Ground Zero Trailer
Emraan Hashmi Actress
Emraan Hashmi Latest Movie
Emraan Hashmi film
Emraan Hashmi
मनोरंजन की खबरें
latest news in Hindi
हिंदी में मनोरंजन की खबरें
latest entertainment news
Bollywood News in Hindi
Entertainment News in Hindi