सुष्मिता सेन को करणवीर मेहरा ने लगाया कसकर गले, वायरल हुआ Video

Karanvir Mehra Sushmita Sen video viral: करणवीर मेहरा ने सुष्मिता सेन को कसकर गले लगाया तो खिलखिला उठीं मिस यूनिवर्स. सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल.

Karanvir Mehra Sushmita Sen video viral: करणवीर मेहरा ने सुष्मिता सेन को कसकर गले लगाया तो खिलखिला उठीं मिस यूनिवर्स. सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल.

author-image
Uma Sharma
New Update

Karanvir Mehra Sushmita Sen video viral: बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस वीडियो में उनके साथ पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन भी नजर आ रही हैं. दरअसल, ये वीडियो सोशल एक्टिविस्ट और एंटरप्रेन्योर सीमा सिंह की बेटी की संगीत सेरेमनी का है, जहां बॉलीवुड की कई सारी बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी.

Advertisment

मजाक मस्ती और केमिस्ट्री देख खुश हुए फैंस

इस दौरान जब करणवीर मेहरा और सुष्मिता सेन आमने-सामने आए तो दोनों ने समा ही बांध दिया. जी हां दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया और पैपराजी के सामने जमकर पोज भी दिए. वहीं दोनों की मजाक मस्ती और केमिस्ट्री को देख फैंस झूम उठे हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो खूब चर्चा में है. आप भी देखिए दोनों स्टार्स का ये वीडियो. 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sushmita Sen latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें actress sushmita sen Sushmita Sen affairs karan veer mehra
      
Advertisment