बेहद अमीर हैं इन क्रिकेटर्स की एक्ट्रेस पत्नियां, जीती हैं लग्जरी लाइफ, जानें नेटवर्थ में कौन है सबसे आगे?

Cricketers Bollywood Wives: कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं, जिन्होंने एक्ट्रेसेस से शादी रचाई है. लेकिन क्या आप जानते हैं भारतीय क्रिकेटर्स की एक्टर्स वाइफ में कौन सबसे ज्यादा अमीर है.

Cricketers Bollywood Wives: कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं, जिन्होंने एक्ट्रेसेस से शादी रचाई है. लेकिन क्या आप जानते हैं भारतीय क्रिकेटर्स की एक्टर्स वाइफ में कौन सबसे ज्यादा अमीर है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
ANUSHKA-ATHIYA

ANUSHKA-ATHIYA Photograph: (Instagram)

Cricketers Bollywood Wifes: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीत हासिल की है. ऐसे में दुनियाभर में इंडियन टीम की तारीफ की जा रही हैं. ऐसे में हम आपको भारतीय खिलाड़ियों की पर्सनल लाइफ के बारे में बताएंगे. कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं, जिन्होंने एक्ट्रेसेस से शादी रचाई है. इनमें अनुष्का शर्मा से लेकर अथिया शेट्टी तक का नाम शामिल है. लेकिन क्या आप जानते हैं भारतीय क्रिकेटर्स की एक्टर्स वाइफ में कौन सबसे ज्यादा अमीर है.

Advertisment

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का आता है. अनुष्का शर्मा क्रिकेटर्स की एक्ट्रेस बीवियों की लिस्ट में सबसे अमीर हैं. एक्ट्रेस ने फिल्म, एड और अपनी क्लोदिंग ब्रांड नश और प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्स के जरिए करोड़ों की कमाई करती हैं. एक्ट्रेस की कुल नेटवर्थ लगभग 255 करोड़ रुपये है. 

हरभजन सिंह-गीता बसरा

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एक्ट्रेस गीता बसरा (Geeta Basra) से शादी की थी. एक्ट्रेस ने द ट्रेन, दिल दिया है और जिला गाजियाबाद जैसी फिल्मों में काम किया है. कई रिपोर्ट के मुताबिक, गीता बेहद ही लग्जरी लाइफ जीती हैं और उनकी नेटवर्थ करीब 10 करोड़ रुपये के आस-पास है. 

युवराज सिंह-हेजल कीच

इंडियन टीम के खिलाड़ी रहे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच (Hazel Keech) से शादी की थी. हेजल ने सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड में काम किया था. हालांकि वो लीड रोल में नजर नहीं आई. उनकी नेटवर्थ के बारे में बात करें तो ये इसकी जानकारी  सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं हैं. हालांकि युवराज की नेटवर्थ करीब 320 करोड़ रुपये है.

अथिया शेट्टी-केएल राहुल

केएल राहुल (KL Rahul) ने एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी आथिया (Athiya Shetty) से शादी की है. आथिया का फिल्मी करियर उतना कामयाब नहीं रहा, जिसके बाद वो फिल्मों में कम नजर आती हैं और ज़्यादातर ब्रांड एंडोर्समेंट और बिजनेस वेंचर्स से कमाई करती हैं. टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के अथिया शेट्टी की कुल नेटवर्थ 29 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें- 'दुश्मनों को लड़खड़ा दिया', भारत की जीत पर गदगद हुआ बॉलीवुड, अमिताभ से लेकर अनुपम खेर तक ने कही ये बात

ये भी पढ़ें- लव कुश रामलीला में रावण का दहन करेगा ये एक्टर, एक समय काम न मिलने पर बन गया था शराबी

Entertainment News in Hindi IND vs PAK Virat Kohli Bollywood News in Hindi Anushka sharma latest entertainment news latest news in Hindi Athiya Shetty hazel keech Asia Cup 2025 india beat pakistan cricketers wife मनोरंजन न्यूज़
Advertisment