'दुश्मनों को लड़खड़ा दिया', भारत की जीत पर गदगद हुआ बॉलीवुड, अमिताभ से लेकर अनुपम खेर तक ने कही ये बात

Bollywood Celebs on India Winning: एशिया कप 2025 में भारत की जीत के बाद बॉलीवुड सेलेब्स टीम इंडिया को बधाई दे रहे हैं. चलिए जानते हैं, किसने क्या कहा.

Bollywood Celebs on India Winning: एशिया कप 2025 में भारत की जीत के बाद बॉलीवुड सेलेब्स टीम इंडिया को बधाई दे रहे हैं. चलिए जानते हैं, किसने क्या कहा.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
asia cup 2025

asia cup 2025 Photograph: (BCCI/Social Media)

Bollywood Celebs on India Winning: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल में टीम इंडिया ने दुबई में पाकिस्तान को पांच विकेट (India Beat Pakistan) से हरा दिया, और इसके साथ ही भारत ने नौवीं बार एशिया कप जीत लिया है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देशभर में जश्न का माहौल हो गया है. आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी टीम इंडिया को इस शानदार जीत की बधाई दे रहे हैं. अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर से लेकर रणवीर सिंह समेत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर क्या कुछ कहा, चलिए जानते हैं.

Advertisment

अमिताभ बच्चन ने क्या कहा? 

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक्स अकाउंट पर भारत की एशिया कप की जीत पर लिखा- 'जीत गये. वेल प्लेड अभिषेक बच्चन. उधर जबान लड़खड़ाई, और इधर, बिना बैटिंग, बोलिंग फिल्डिंग किए. लड़खड़ा दिया दुश्मन को, बोलती बंद  !! जय हिन्द ! जय भारत ! जय मां दुर्गा.' अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी एक्स पर एक वीडियो शेयर किया कर टीम इंडिया को बधाई दी. उन्होंने कहा- 'भारत माता की जय. क्या बात है क्या बात है. क्या गेम है. वंदे मातरम.' इस पोस्ट के साथ उन्होंने हार्ट इमोजी और तिरंगे के साथकैप्शन में लिखा- 'भारत माता की जय.'

खुशी से फूले ये स्टार्स 

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने भारत की जीत पर तीन खिलाड़ियों को इसका क्रेडिट देते हुए लिखा- 'वाह क्या खेल था. एशिया कप जीतने के लिए टीम इंडिया को बधाई. इस रोमांचक जीत के लिए तिलक, शिवम और कुलदीप को धन्यवाद दूंगी.' रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने भी पोस्ट कर खुशी जताई और कहा- 'माथे पर तिलक जय हिंद.' विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने भी अपने पोस्ट में कहा- 'सामने कोई भी हो, भारत तिलक लगाकर ही घर भेजेगा. ऐसे मैच ही याद दिलाते हैं कि क्यों हम कहते हैं, 'हम भारतीय हैं!'

ये भी पढ़ें- वो कॉमेडियन एक्टर, जिसके साथ काम करने से डरते थे बड़े-बड़े सुपरस्टार्स, मुस्लिम होकर भी नहीं होना चाहते थे दफन

Entertainment News in Hindi India vs Pakistan Bollywood News in Hindi Anupam Kher Amitabh Bachchan latest entertainment news latest news in Hindi Asia Cup 2025 india beat pakistan मनोरंजन न्यूज़ Asia Cup 2025 UAE
Advertisment