/newsnation/media/media_files/2025/09/29/mehmood-ali-2025-09-29-08-52-25.jpg)
Mehmood Ali Photograph: (Social Media)
Bollywood Famous Comedian: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स आए, जिन्होंने खूब शोहरत हासिल. लेकिन समय के साथ-साथ उनका स्टारटम खत्म होता चला गया. लेकिन हम एक ऐसे एक्टर की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने इस इंडस्ट्री में अपना नाम हमेशा के लिए दर्ज किया. उन्हें इस दुनिया से गए हुए करीब 21 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी लोग उन्हें भूल नहीं पाए हैं. उनकी एक्टिंग और कॉमेडी को लोग आज भी बेहद पसंद करते हैं और उनके मजेदार किरदार अमर बन गए हैं. . 60 से लेकर 70 के दशक में तो इस एक्टर के साथ काम करने के लिए बड़े-बड़े सुपरस्टार्स भी डरते थे.
कौन हैं ये एक्टर?
हम बात कर रह हैं, 29 सितंबर 1932 में जन्मे महमूद अली (Mehmood Ali) की, जो 50 से 70 के दशक तक हिंदी सिनेमा का बड़ा नाम रहे. अपने लंबे और सफल करियर में एक्टर ने अपने कॉमेडी किरदारों से खास पहचान बनाई थी. एक से बढ़कर एक फिल्मों में उन्होंने काम किया. महमूद अपनी जबरदस्त कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाते थे. इतना ही नहीं एक्टर के साथ काम करने के लिए तो बड़े-बड़े सुपरस्टर्स की भी सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती थी. इस बारे में एक बार धर्मेंद्र ने खुलासा किया था. उन्होंने कपिल शर्मा के शो में महमूद अली को याद करते हुए कहा था, कि उस दौर में कॉमेडियन के साथ काम करने से हीरो डरते थे, क्योंकि पूरी लाइमलाइट वो लेकर चले जाते थे.
मुस्लिम होकर भी नहीं होना चाहचे थे दफन
महमूद अली की लाइफ से जुड़ा एक किस्सा ये भी है कि , कहा जाता है कि महमूद मुस्लिम धर्म को मानने वाले थे. उनका जन्म भी मुस्लिम परिवार में ही हुआ था. लेकिन इसके बावजूद भी वो मरने के बाद दफन नहीं, बल्कि जलाए जाने चाहते थे. इस बात का जिक्र हनीफ़ ज़ावेरी ने अपनी किताब 'महमूद : ए मैन ऑफ मैनी मूड्स' में किया था. साल 2004 में 71 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. एक्टर के करियर की बात करें तो उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में बतौर कॉमेडियन काम किया था. जिनमें ‘सीआईडी’, ‘दो बीघा जमीन’, ‘प्यासा’, ‘पड़ोसन’, ‘कुंवारा बाप’, ‘ससुराल’ ,परवरिश’, ‘मस्ताना’, ‘बॉम्बे टू गोवा’, ‘गुमनाम’, ‘भूत बंगला’, ‘साधु और शैतान’, ‘हमजोली’, ‘दिल तेरा दीवाना’, और ‘लव इन टोक्यो’ शामिल है.
ये भी पढ़ें- 'कोई बच्चा आपके पास मदद के लिए आता है', Subhash Ghai ने नेहल वडोलिया के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी