लव कुश रामलीला में रावण का दहन करेगा ये एक्टर, एक समय काम न मिलने पर बन गया था शराबी

Ravan Dahan 2025: बॉलीवुड का ये जाना-माना एक्टर लव कुश रामलीला में रावण का दहन करेंगे. इन दिनों तो ये एक्टर धमाल मचा रहे हैं, लेकिन एक समय ऐसा थ जब काम न मिलने पर एक्टर शराबी बन गए थे.

Ravan Dahan 2025: बॉलीवुड का ये जाना-माना एक्टर लव कुश रामलीला में रावण का दहन करेंगे. इन दिनों तो ये एक्टर धमाल मचा रहे हैं, लेकिन एक समय ऐसा थ जब काम न मिलने पर एक्टर शराबी बन गए थे.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
delhi red fort lav kush ramlila bads of bollywood bobby deol will Perform Ravan Dahan

Ravan Dahan 2025

Ravan Dahan 2025: दिल्ली के भव्य  लव कुश रामलीला को देखने के लिए देश-दुनिया से लोग लाल किले पर पहुंचते हैं. अब 2 अक्टूबर को दशहरे (Dussehra) के मौके पर ये रामलीला और भी ज्यादा ग्रैंड होने वाली है. इस पारंपरिक उत्सव में बॉलीवुड सुपरस्टार का एक्टर बेटा रावण का दहन करते हुए नजर आएंगे. रामलीला के आयोजकों की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है. इन दिनों तो ये एक्टर एक्टर धमाल मचा रहा है, लेकिन एक समय य काम न मिलने पर वो शराबी बन गया था.

Advertisment

कौन है ये सुपरस्टार का बेटा?

हम बात कर रहे हैं, सुपरस्टार धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल (Bobby Deol) की, जो इन दिनों आर्यन खान की वेब सीरीज  'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की वजह से छाए हुए हैं. इस बीच खबर आ रही हैं कि बॉबी देओल इस बार लव कुश रामलीला में लाल किला मैदान पर रावण का दहन करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, रामलीला समिति ने एक्टर को रावण के पुतले का प्रतीकात्मक दहन करने के लिए आमंत्रित किया है. वहीं, बॉबी ने भी इस आमंत्रन को एक्सेप्ट कर लिया है. एक्टर ने एक वीडियो में कहा- 'दिल्ली की रामलीला में इस बार मैं आ रहा हूं तो मिलते हैं दशहरे पर.' ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही हैं इवेंट पर लाखों लोगों की भीड़ दिख सकती है.

शराबी बन गए थे बॉबी देओल

बता दें, इन दिनों इंडस्ट्री में बॉबी देओल धमाल मचा रहे हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब उन्हें काम नहीं मिल रहा था. राज शामानी के पॉडकास्ट में बॉबी ने अपने करियर पर बात की. उन्होंने बताया कि एक समय उनकी लाइफ में ऐसा आया था, जब वो अपने बारे में कम सोचते थे, पार्टियों में भी जाते थे तो अकेले कोने में बैठे रहते थे. एक्टर का लगता था कि उनसे कोई बात नहीं करना चाहता. एक्टर ने कहा- 'मुझे काम नहीं मिल था 6 साल इसलिए मेरा सहारा बस शराब बन गई थी. आप घमंड नहीं कर सकते। मेरी सफलता मेरे पास थी और चली गई'. बता दें, बॉबी ने वेब शो आश्रम से कमबैक किया और फिर एनिमल से लेकर कई फिल्मों में काम किया.

ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक को क्यों दिया भारत की जीत का क्रेडिट? पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर से जुड़ा है मामला

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Bobby Deol latest entertainment news latest news in Hindi Ramleela Ravan Dahan मनोरंजन न्यूज़ dussehra 2025 Lav Kush Ramlila
Advertisment