/newsnation/media/media_files/2025/09/29/amitabh-bachchan-abhishek-bachchan-2025-09-29-11-48-01.jpg)
Amitabh Bachchan-Abhishek Bachchan Photograph: (Instagram)
Amitabh Bachchan Post Viral: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर नौवीं बार ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. ऐसे में पूरे देशभर में जश्न का माहौल हो गया है. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी भारत की जीत के बाद टीम इंडिया को बधाई दी, लेकिन इस दौरान बिग बी ने जीत का श्रेय अपने बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को दिया. उन्होंने ऐसा क्यों किया, चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
अमिताभ बच्चन ने पोस्ट में क्या कहा?
T 5516(i) - जीत गये !! 🇮🇳🇮🇳 .. well played 'Abhishek Bachchan' .. उधर ज़बान लड़खड़ाई, और इधर, बिना batting bowling fielding किए, लड़खड़ा दिया दुश्मन को !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 28, 2025
बोलती बंद !!
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
जय हिन्द ! जय भारत ! जय माँ दुर्गा !!!!
भारत की जीत के बाद अमिताभ बच्चन खुशी से झूम उठे और उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर टीम इंडिया को बधाई थी. लेकिन इस दौरान बिग ने जीत का श्रेय अपने बेटे अभिषेक बच्चन को दिया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- 'जीत गये ... वेल प्लेड 'अभिषेक बच्चन' उधर जबान लड़खड़ाई और इधर, बिना बैटिंग बॉलिंग फील्डिंग किए, लड़खड़ा दिया दुश्मन को! बोलती बंद ! जय हिन्द ! जय भारत ! जय मां दुर्गा'. वहीं, अब बिग बी का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लेकिन हर किसी के मन में ये सवाल उठ रहा है कि बिग बी ने अपने पोस्ट में बेटे अभिषेक का जिक्र क्यों किया. तो बता दें, कि इसके पीछे भी एक खास वजह छिपी हुई थी, ये पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की एक टिप्पणी के जवाब में था.
शोएब अख्तर से कैसे जुड़ा है बिग बी का पोस्ट?
Sir, with all due respect… don’t think they’ll even manage that! And I’m not even good at playing cricket. 🙏🏽 https://t.co/kTy2FgB10j
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) September 26, 2025
दरअसल शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एशिया कप फाइनल से पहले एक स्पोर्ट्स शो में रणनीतियों पर बात की थी. इस दौरान उन्होंने भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की जगह अभिषेक बच्चन का नाम ले लिया था. जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब हंसी उड़ाई जा रही है. यहां तक कि बिग बी ने भी इसे लेकर चुटकी ली. शोएब अख्तर ने कहा था- 'अगर पाकिस्तान किसी काल्पनिक स्थिति में अभिषेक बच्चन को आउट कर देता है तो भारत के मध्यक्रम का क्या होगा?' वहीं, अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने भी इस मजाक पर टिप्पणी करते हुए लिखा, 'सर, पूरे सम्मान के साथ... मुझे नहीं लगता कि वे ऐसा कर पाएंगे! और मैं तो क्रिकेट खेलने में भी अच्छा नहीं हूं.'
ये भी पढ़ें- 'दुश्मनों को लड़खड़ा दिया', भारत की जीत पर गदगद हुआ बॉलीवुड, अमिताभ से लेकर अनुपम खेर तक ने कही ये बात