/newsnation/media/media_files/2025/03/22/dylpdQrMeL8EiBem4fft.jpg)
Photograph: (Social Media)
देशभर में टीबी (Tuberculosis) के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए एक खास अवेयरनेस क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. इस आयोजन में बॉलीवुड के कई सितारों ने हिस्सा लिया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने इस मौके पर सभी कलाकारों का दिल से धन्यवाद किया और कहा कि इनकी मौजूदगी ने इस मिशन को और मजबूती दी है.
Suniel Shetty की मौजूदगी बनी चर्चा का केंद्र
इस खास क्रिकेट मैच में एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की मौजूदगी सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही. अनुराग ठाकुर ने खासतौर पर उनका नाम लेते हुए कहा कि 'मैं Suniel Shetty सहित सभी एक्टर्स का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने 'टीबी मुक्त भारत' के इस मिशन को अपना समर्थन दिया.'
क्रिकेट के जरिए संदेश, एक्टर्स की पहल से बढ़ी ताकत
यह मैच सिर्फ एक खेल नहीं था बल्कि एक सामाजिक संदेश था. इसमें बॉलीवुड से जुड़े कलाकारों ने मैदान में उतरकर यह दिखा दिया कि स्वास्थ्य से जुड़ी मुहिम में उनका भी अहम योगदान है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब एक्टर्स ऐसे मंच पर आते हैं तो समाज पर बड़ा असर पड़ता है.
टीबी हारेगा, देश जीतेगा!
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) March 19, 2025
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की परिकल्पना ‘टीबी मुक्त भारत’ के संकल्प को साकार करने के लिए क्रिकेट की पिच पर उतरेंगे राजनीति और सिनेमा जगत के धुरंधर
देखना न भूलें
Neta XI Vs. Abhineta XI
MCA Cricket Ground, Bandra Kurla Complex, Mumbai
22… pic.twitter.com/vGC2B4aaZ0
टीबी के खिलाफ एकजुटता की मिसाल
'टीबी मुक्त भारत' (tb mukt bharat) सिर्फ एक सरकारी अभियान नहीं बल्कि एक जन आंदोलन बनता जा रहा है. ऐसे में जब एक्टर्स और फिल्मी दुनिया के लोग इस तरह से जुड़ते हैं तो लोगों में इस बीमारी को लेकर जागरुकता और बढ़ती है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस पहल से आम लोग भी प्रेरणा लेंगे.
फैंस ने की तारीफ, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
इस मैच की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. फैंस ने एक्टर्स और सरकार दोनों की सराहना की है. लोग इसे एक सकारात्मक कदम बता रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि ऐसे कैंपेन आगे भी चलते रहें.
ये भी पढ़ें: फिल्मों से ज्यादा IPL से कमाते हैं शाहरुख खान? टीम KKR बनी पैसा कमाने की मशीन