20 साल की लड़की ने अनुपमा परमेश्वरन को ऑनलाइन किया हैरेस, सच्चाई सामने आने पर एक्ट्रेस ने उठाया ये कदम

Anupama Parameswaran: साउथ एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन साइबर क्राइम का शिकार हो गई हैं. हैरानी की बात ये है कि 20 साल की लड़की सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को प्रताड़ित कर रही थी.

Anupama Parameswaran: साउथ एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन साइबर क्राइम का शिकार हो गई हैं. हैरानी की बात ये है कि 20 साल की लड़की सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को प्रताड़ित कर रही थी.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Anupama Parameswaran

Anupama Parameswaran Photograph: (Anupama Parameswaran/Instagram)

Anupama Parameswaran: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया है कि वो साइबर क्राइम (Cyber Crime) का शिकार हो गई हैं. अपने पोस्ट में अनुपमा ने बताया कि पोस्ट करने वाले व्यक्ति ने उनके कई फेक अकाउंट बनाए थे, जिनका मकसद सिर्फ नफरत फैलाना और उनके सभी कंटेंट पर गलत कमेंट करना था. जिससे परेशान होकर एक्ट्रेस ने साइबर क्राइम ब्रांच में इसकी शिकायत दर्ज कराई. 

Advertisment

20 साल की लड़की ने की ऐसी हरकत

साइबर बुली के बारे में एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा- 'एक इंस्टाग्राम अकाउंट मेरे, मेरे परिवार और यहां तक कि मेरे दोस्तों और सह-कलाकारों को टैग करके मेरे बारे में गलत जानकारी फैला रहा है. पोस्ट में मॉर्फ्ड तस्वीरें और बेबुनियाद आरोप शामिल थे. यह देखना बहुत ही परेशान करने वाला था कि ऑनलाइन इस तरह का टार्गेटेड हैरेसमेंट (Online Harassment) हो रहा है. आगे की जांच में पता चला कि उसी व्यक्ति ने कई फर्जी अकाउंट बनाए थे जिनका उद्देश्य ‘नफरत फैलाना’ और उनके बारे में गलत-गलत पोस्ट शेयर करना था. '

20 साल की लड़की निकली आरोपी 

हैरानी की बात तो ये है जब एक्ट्रेस अनुपमा ने खुलासा किया कि उनके साथ ऐसी हरकत एक 20 साल की लड़की ने की. अनुपमा ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- 'अपने होमटाउन केरल में साइबर क्राइम पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने के बाद, यह पता चला कि अपराधी तमिलनाडु की एक 20 वर्षीय लड़की थी. मैंने उसकी उम्र के कारण उसकी पहचान उजागर नहीं करने का फैसला किया है. हालांकि मैं इस घटना को शेयर कर रही हूं ताकि एक बात साफ हो जाए- स्मार्टफोन का मालिक होना या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक पहुंच होना किसी को भी दूसरों को परेशान करने, बदनाम करने या नफरत फैलाने का अधिकार नहीं देता. हर ऑनलाइन कार्रवाई का एक टारगेट होता है और जवाबदेही भी होगी.'

ये भी पढ़ें- 'तारक मेहता' के टप्पू ने मुनमुन दत्ता से 'सगाई' की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, 8 साल बाद शो में वापसी को लेकर कही ये बात

ये भी पढ़ें- 'The Family Man' की एक्ट्रेस को नहीं मिलती थी वैनिटी वैन, कपड़े बदलने में भी हुई दिक्कत, बोलीं- 'प्राइवेसी चाहिए'

Anupama Parameswaran South Actress Anupama Parameswaran
Advertisment