/newsnation/media/media_files/2025/11/10/bhavya-gandhi-2025-11-10-08-49-55.jpg)
Bhavya Gandhi Photograph: (Bhavya Gandhi (Instagram))
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Bhavya Gandhi: टीवी का सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इन सालों में इस शो का कई कलाकार हिस्सा रहे, जिनमें से एक टप्पू के रोल में नजर आए भव्य गांधी भी है. शो की शुरुआत से भव्य गांधी ने ये रोल निभाया था, लेकिन 8 साल पहले उन्होंने शो छोड़ दिया था. वहीं, अब हाल ही में भव्य ने शो में वापसी को लेकर बात की. साथ ही उन्होंने मुनमुन दत्ता संग सगाई (Munmun Dutta) की खबर पर भी चुप्पी तोड़ी.
शो में वापसी को लेकर कही ये बात
भव्य गांधी (Bhavya Gandhi) ने साल 2008 में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू का रोल निभाया था. भव्य तब 11 साल के थे और शो में उन्होंने करीब 7 सालों तक काम किया और इस रोल से दर्शकों का दिल जीता है. फिर 2017 में भव्य ने शो को अलविदा कह दिया. उनके जाने के बाद पहले यह रोल राज अनादकट ने निभाया और अब नितेश भुलानी निभा रहे हैं. वहीं, भव्य के फैंस आज भी उन्हें टप्पू के रोल के लिए मिस करते हैं. ऐसे में हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में भव्य ने साफ किया कि वो शो में वापसी वहीं करेंगे. हालांकि वो अपनी अपकमिंग फिल्म को प्रमोट करने के लिए शो में जाएंगे.
मुनमुन दत्ता संग सगाई की खबरों पर तोड़ी चुप्पी
वहीं, अपने इस इंटरव्यू में भव्य ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीता जी के रोल में नजर आई मुनमुन दत्ता को लेकर बात की. दरअसल एक समय दोनों की सगाई की खबरें खूब वायरल हुई थी. इस बारे में चुप्पी तोड़ते हुए भव्य ने कहा- 'खबर आई थी कि वो वडोदरा में सगाई कर रही हैं। मिर्च-मसाला डालकर दिखाया गया. मेरी मम्मी को फोन आने लगे, वो गुस्से में बोल रही हैं- आप लोगों को समझ नहीं आ रहा है. कुछ भी बोल रहे हो. मम्मी भड़क गईं एकदम. उस बात में कोई सच ही नहीं है, लोगों ने ऐसे ही चला दी बात. कुछ नहीं था उसमें.'
ये भी पढ़ें- 'The Family Man' की एक्ट्रेस को नहीं मिलती थी वैनिटी वैन, कपड़े बदलने में भी हुई दिक्कत, बोलीं- 'प्राइवेसी चाहिए'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us