/newsnation/media/media_files/2025/11/10/priyamani-1-2025-11-10-07-59-34.jpg)
Priyamani Photograph: (Priyamani/Instagram)
Priyamani Raj: साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस प्रियामणि राज (Priyamani) इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के सीजन 3 (The Family Man 3) को लेकर चर्चा में बनी हुई है.इस सीरीज में एक्ट्रेस ने मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की पत्नी का रोल निभाया है और सीजन 3 में एक बार फिर से वो इस किरदार में नजर आने वाली हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी इस सीरीज के बारे में बात की. साथ ही ये भी बताया कि करियर की शुरुआत में उन्होंने शूटिंग सेट पर क्या-क्या झेला था.
द फैमिली मैन को लेकर क्या कहा?
हाल ही में द फैमिली मैन की एक्ट्रेस प्रियामणि राज ने दैनिक जागरण को इंटरव्यू दिया था. इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि 'द फैमिली मैन' उनके करियर के लिए बेहद अहम हैं. एक्ट्रेस बोलीं- 'इसने मेरे करियर को आकार दिया, जिसके बारे में मैंने सोचा नहीं था. सब जगह से इतना प्यार और तारीफ मिले. मैं खुश हूं कि राज सर और डीके सर ने इसमें सुचि की भूमिका के लिए मेरे बारे में सोचा. वहीं, फिल्म के निर्देशक राज निदिमोरू और कृष्णा डीके के बारे में प्रियामणि ने कहा कि दोनों की दोनों एक जोड़ी की तरह काम करते हैं. एक एक्टर पर तो दूसरा शॉट पर फोकस करता है.
शूटिंग सेट पर झेली ये दिक्कते
वहीं, जब प्रियामणि राज से पूछा गया कि शूटिंग सेट की सुविधाओं में पहले और अब में क्या बदलाव आया है. तो एक्ट्रेस ने कहा- 'मैंने तमिल सिनेमा में शुरुआत की थी, वहां पांचवीं फिल्म तक मुझे वैनिटी वैन नहीं मिली. हां, हीरो को भी नहीं मिली. तेलुगु और कन्नड़ सिनेमा में मिली, लेकिन तब जब मैं एक मुकाम पर पहुंच गई. जब हमें वॉशरूम जाना होता था तो किसी के घर पर जाते थे या होटल जाकर वापस आना होता था. मैंने भी एडजस्ट किया है. मम्मी मेरे साथ सेट पर होती थी तो कपड़े वगैरह डालकर मैंने कपड़े बदले हैं. अब जो बदलाव देख रही हूं वो बेहतरी के लिए हैं. उनकी जरूरत थी आप यह उम्मीद नहीं कर सकते कि जैसा था वैसा ही रहे. हर किसी को अपनी प्राइवेसी चाहिए.'
ये भी पढ़ें- शादी टूटने का था डर, फिर गुरु जी के कहने पर तलाकशुदा एक्ट्रेस संग बॉलीवुड के विलेन ने बसाया घर, अब 24 साल से हैं साथ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us