शादी टूटने का था डर, फिर गुरु जी के कहने पर तलाकशुदा एक्ट्रेस संग बॉलीवुड के विलेन ने बसाया घर, अब 24 साल से हैं साथ

Bollywood Actor Birthday Special: बॉलीवुड के इस फेमस विलने को शादी करने से डर लगता था. फिर गुरु जी ने कुछ ऐसा कहा कि उन्होंने तलाकशुदा एक्ट्रेस संग घर बसाया.

Bollywood Actor Birthday Special: बॉलीवुड के इस फेमस विलने को शादी करने से डर लगता था. फिर गुरु जी ने कुछ ऐसा कहा कि उन्होंने तलाकशुदा एक्ट्रेस संग घर बसाया.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Ashutosh Rana (1)

Ashutosh Rana Photograph: (Ashutosh Rana/Instagram)

Bollywood Actor Birtday Special: बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं, जो अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेते हैं. कुछ तो ऐसे हैं, जिनके कुछ किरदारों ने लोगों के दिलों पर एक अलग ही छाप छोड़ी है. हम एक ऐसे ही एक्टर की बात करने जा रहे हैं, जिन्हें लोग उनके विलेन के किरदार के लिए याद करते हैं. इस एक्टर ने करियर में खूब नाम कमाया, वहीं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी ये काफी सुर्खियों में रहे. खासकर इनकी शादी काफी चर्चा में रही थी. चलिए जानते हैं, इस एक्टर से जुड़े किस्से के बारे में-

Advertisment

कौन हैं ये फेमस विलेन?

हम बात कर रहे हैं एक्टर आशुतोष राणा की, जो 10 नवंबर को अपना 58वां जन्मदिन (Ashutosh Rana birthday) मना रहे हैं. गंभीर से गंभीर किरदार हो या खूंखार विलेन हो, या फिर किसी कॉमिक कैरेक्टर को पर्दे में उतारना हो, आशुतोष राणा ये सब कुछ बड़ी सहजता के साथ कर जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में कई किरदार निभाए, लेकिन साल 1998 में आई  क्राइम थ्रिलर फिल्म दुश्मन (Dushman) में उनका रोल  इतना खौफनाक था कि लोग आज भी उन्हें देखकर डरते हैं. ये बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्टिंग में नाम कमाने वाले आशुतोष वकील बनना चाहते थे, लेकिन गुरु जी के कहने पर वो स्टार बन गए. 

शादी में गुरु जी का रोल?

आशुतोष राणा एक गुरु जी को बहुत मानते हैं, उनके कहने पर ही उन्होंने एक्टिंग पर कदम रखा था. इस गुरु जी का रोल आशुतोष के करियर पर ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ पर भी काफी रहा. एक्टर की लाइफ में एक्ट्रेस रेणुका शहाणे की एंट्री हुई.  धीरे-धीरे  दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठे. रणुका का पहले तलाक हो चुका था, वहीं आशुतोष  शादी नहीं करना चाहते थे क्योंकि उन्हें इसके टूटने का डर रहता था. फिर आशुतोषको गुरु जी ने कहा था कि उन्होंने बहू ढूंढ ली है और ये सुनकर वो डर गए थे. हालांकि, गुरु जी रेणुका की ही बात कर रहे थे. उन्होंने आशुतोष से कहा कि वो रेणुका का हाथ मांग लें. फिर एक्टर ने उनसे शादी की और पिछले 24 साल से ये कपल खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- सलमान खान की ऑनस्क्रीन भाभी, पहली शादी टूटने पर मिले ताने, फिर बॉलीवुड के विलेन को दे बैठी थीं दिल

Renuka Shahane Ashutosh Rana birthday Ashutosh Rana
Advertisment