/newsnation/media/media_files/2025/12/16/anuj-sachdeva-2025-12-16-14-12-08.jpg)
Anuj Sachdeva Photograph: (Anuj Sachdeva (Instagram))
Anuj Sachdeva Attacked: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स दूसरे पर लाठी से हमला करता नजर आ रहा है. आपको जानकार हैरानी होगी कि जिस शख्स के साथ मारपीट की गई है वो और कोई नहीं टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर अनुज सचदेवा हैं, जो अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस कर चुके हैं. अब हाल ही में अनुज सचदेवा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उनके ऊपर जानलेवा हमला हुआ है.
क्यों हुआ एक्टर पर हमला?
दरअसल, सोसाइटी के मेंबर ने दावा किया है कि एक्टर अनुज सचदेवा (Anuj Sachdeva) के पेट डॉग ने उनपर हमला किया था जिसके बाद ये लड़ाई शुरू हुई. इसके बाद एक्टर ने वीडियो में दिखाया कि कैसे उस शख्स ने डंडे से उनके ऊपर हमला कर दिया. वीडियो शेयर करते हुए अनुज ने ये भी बताया कि उस सोसायटी मेंबर ने डंडे से मारकर उनके सिर से खून निकाल दिया है. एक्टर ने कहा- 'मैं ये वीडियो सबूत के तौर पर पोस्ट कर रहा हूं. इसने मुझे और मेरे डॉगी को रॉड से मारने की कोशिश की. बस इसलिए क्योंकि मैंने सोसायटी ग्रुप में इसकी गाड़ी के पार्किंग में गलत जगह खड़े होने की जानकारी दी थी'
इस टीवी शो से हुए फेमस
अनुज सचदेवा के काम की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में फिल्म 'दिल्ली हाइट्स' में एक छोटे रोल से की थी. हालांकि एक्टर को पहचान टीवी से मिली., उन्होंने साल 2008-09 में 'सबकी लाडली बेबो' से टीवी पर पहचन बनाई थी. इसके बार उन्हेंन 'फिर सुबह होगी', 'छनछन' , 'ये रिश्ता क्या कहलाता है.' जैसे शोज में देखा गया. वहीं, इन दिनों अनुज ओटीटी पर नजर आ रहे हैं और हाल ही में उन्हें वेब सीरीज ‘छल कपाट’ में देखा गया था. ये बहुत कम लोग जानते हैं कि अनुज एक समय टीवी की कोमोलिका यानि उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) को डेट कर चुके हैं. हालांकि, इनका ब्रेकअप हो गया था और अब दोनों ही सिंगल लाइफ जी रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बेहद यूनिक है टीवी की पार्वती की बेटी का नाम, जानिए क्या है 'Virika' का असली मतलब?
ये भी पढ़ें- Border 2 Teaser: पाकिस्तान को मजा चखाने अपनी फौज लेकर आए सनी देओल, बॉर्डर 2 का टीजर रिलीज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us