/newsnation/media/media_files/2025/10/01/tere-ishk-mein-2025-10-01-14-38-37.jpg)
Tere Ishk Mein Photograph: (Youtube @tseries)
Tere Ishk Mein Teaser: साउथ स्टार धनुष लंबे समय से आनंद एल राय की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'तेरे इश्क में' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. साल 2023 में फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी, और तब से ही फैंस इसका इंतजार कर रहे थे, जो आकिरकार जल्द ही खत्म होने वाला है. मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें धनुष (Dhanush) और कृति सेनन (Kriti Sanon) के बीच इंटेंस केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. वहीं, एक बार फिर से धनुष रांझणा अवतार में नजर आने वाले हैं.
कैसे है फिल्म का टीजर?
'तेरे इश्क में' के टीजर की शुरुआत कृति सेनन (मुक्ति) के हल्दी फंक्शन से होती है, जहां लोग उनके चेहरे पर हल्दी लगा रहे होते है. तभी अचानक वहां सामने चोटिल धनुष (शंकर) की एंट्री होती है. वहीं, बैकग्राउंड से आवाज आती है- 'अपने बाप को जलाने गया था बनारस सोचा तेरे लिए गंगाजल ले लेता हूं नई जिंदगी शुरू कर रही है पुराने पाप तो धो ले.' इसके बाद धनुष बोतल से गंगाजल कृति के ऊपर डाल देते हैं. इसके बाद कई ऐसे सीन दिखाए गए है, जिसमें आग, लड़ाई, जूनन इश्क देखने को मिल रहा है. वहीं, अंत में धनुष कहते हैं- 'शंकर करे तेरा बेटा हो, तुझे भी पता चले कि इश्क में जो मर जाते हैं वह भी किसी के बेटे होते हैं.'
कब रिलीज होगी फिल्म?
टीजर में एक बार फिर से धनुष का रांझणा वाला अवतार देखने को मिल रहा है, जो प्यार के लिए कुछ भी कर गुजर जाने को तैयार रहता है. कुल मिलाकर इसका टीजर कमाल का लगा रहा है, जो कि काफी सस्पेंस से भरा हुआ है. इस फिल्म में एआर रहमान का म्यूजिक और अरिजीत सिंह की आवाज है, जो लोगों के दिलों तक पहुंचेगी. फिल्म की बात करें तो ये 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म में धनुष और कृति के अलावा प्रभु देवा और सुशील दहिया भी अहम रोल निभाते दिखेंगे.
ये भी पढ़ें- 'महाभारत' को मॉडर्न तरीके से दिखाने आ रहे जॉन अब्राहम, 'दुर्योधन' बन बड़े पर्दे पर मचा सकते हैं धमाल
ये भी पढ़ें- सगाई करने जा रही हैं अर्जुन कपूर की बहन, इस दिन बॉयफ्रेंड को पहनाएंगी अंगूठी