/newsnation/media/media_files/2025/10/01/arjun-kapoor-sister-anshula-kapoor-getting-engaged-with-boyfriend-rohan-thakkar-2025-10-01-14-47-16.jpg)
Arjun Kapoor Sister Getting Engaged
Arjun Kapoor Sister Getting Engaged: कपूर फैमिली में अब जल्द ही शहनाई गूंजने वाली है. जी हां, मशहूर फिल्ममेकर बोनी कपूर की बेटी और बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर दुल्हन बनने वाली हैं. वो अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर संग सगाई कर रही हैं. तो चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
इस दिन होगी सगाई
आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंशुला अपने बॉयफ्रेंड और स्क्रीनराइटर रोहन ठक्कर से 2 अक्टूबर को सगाई करने वाली हैं. ख़बरों के अनुसार, ये समारोह बेहद निजी रखा गया है, जिसमें सिर्फ परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे. एक सूत्र ने बताया कि 'अंशुला और रोहन 2 अक्टूबर को सगाई करेंगे. इस दिन एक पूजा का आयोजन भी किया गया है. ये एक सिंपल और प्राइवेट सेरेमनी होगी जिसमें उनके पिता बोनी कपूर, भाई अर्जुन कपूर, और बहनें जान्हवी कपूर और खुशी कपूर शामिल होंगी.'
खबर ये भी है कि अंशुला और रोहन की शादी इस साल दिसंबर में हो सकती है. हालांकि, परिवार की ओर से अभी तक इस सगाई या शादी को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. अब 2 अक्टूबर को क्या होता है, ये देखना दिलचस्प होगा.
रोहन ने अंशुला को किया था प्रपोज
अपनी ट्रेडिशनल सगाई की रस्मों से पहले ही, अंशुला और रोहन की लव स्टोरी ने लोगों के दिलों पर कब्ज़ा कर लिया था. जुलाई में, अंशुला ने बताया था कि उन्होंने न्यूयॉर्क शहर के आइकॉनिक सेंट्रल पार्क में रोहन के प्रपोजल को 'हां' कह दिया था.
क्या करते हैं रोहन?
वहीं रोहन की बात करें, तो वो एक स्क्रिप्ट राइटर हैं. उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के हिसाब से वो करण जौहर की धर्माटिक एंटरटेनमेंट के साथ फ्रीलांस राइटर के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने यूसीएलए से पढ़ाई की है और न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से प्ले राइटिंग और स्क्रीन राइटिंग में मास्टर डिग्री हासिल की है.
ये भी पढ़ें: Dussehra 2025: इन फिल्मों में दिखाया गया है रावण दहन, हर एक कहानी में दिखी बुराई पर अच्छाई की जीत