44 की उम्र में अमृता अरोड़ा का बढ़ा वजन, बड़ी बहन मलाइका से कंपेयर कर रहे लोग, बोले- 'पहचान में नहीं आ रही'

Amrita Arora Weight Gain: अमृता अरोड़ा की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें हसीना का वजन काफी ज्यादा बढ़ गया है और लोग उन्हें बहन मलाइका से कंपेयर कर रहे हैं.

Amrita Arora Weight Gain: अमृता अरोड़ा की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें हसीना का वजन काफी ज्यादा बढ़ गया है और लोग उन्हें बहन मलाइका से कंपेयर कर रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
malaika amrita

Amrita Arora-Malaika Arora

Amrita Arora Weight Gain: आवारा पागल दीवाना, गोलमाल रिटर्न्स और रक्त जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा इन दिनों अपने बढ़ते वजन को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में हसीना को बहम मलाइका और भांजे अरहान खान (Arhaan Khan) संग डिनर डेट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान एक्ट्रेस काफी बदले लुक में दिखीं. कभी अपनी फिटनेस से काफी सुर्खियां बटोरने वाली अमृता को बढ़ते वजन में देख लोग उन्हें बहन मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) से कंपेयर कर रहे हैं. वहीं,कुछ तो उन्हें देखकर पहचान भी नहीं पा रहे. 

Advertisment

अमृता के चेहरे पर दिखा फैट

44 साल की अमृता अरोड़ा को हाल ही में बहन मलाइका और भांजे अरहान के साथ स्पॉट किया गया. अमृता ने अपने भांजे संग पैप्स के लिए खूब तस्वीरें क्लिक करवाई जो अब वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में हसीना काफी मोटी दिख रही हैं. उनके चेहरे पर भी काफी फैट जमा हो गया है. हसीना ने इस दौरान  बेज कलर का जंप जूट पहना था. जिसके साथ उन्होंने ब्राउन कलर का हैंडबैग लिया था और मैचिंग फुटवियर्स पहने हुए थे. एक्ट्रेस को देख लोग उन्हें पहचान भी नहीं पा रहे हैं. वहीं उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.

बहन मलाइका से कर रहे कंपेयर

amrita a

अमृता अरोड़ा को बढ़ते वजन में देखे लोग उन्हें बड़ी बहन मलाइका से कंपेयर कर रहे हैं. एक यूजर मे कमेंट में लिखा- 'मलाइका जितनी पतली, बहन इतनी ही मोटीस क्या फिटनेस है.' दूसरे ने लिखा- 'ये तो पहचान में ही नहीं आ रही है.' तीसरे  यूजर ने लिखा- 'क्यूट अमृता तो लग भी नहीं, मलाइका की बहन तो बिल्कुल भी नहीं.' वहीं, एक ने हसीना को आंटी तक कह डाला. बता दें, अमृता ने बतौर वीजे अपने करियर की शुरुआत की थी और साल 2002 में फरदीन खान के साथ फिल्म कितने दूर कितने पास से एक्टिंग में डेब्यू किया था. वहीं, हसीना को आखिरी बार फिल्म देहा में देखा गया था.

ये भी पढ़ें- 'धमकी पहले ही आ गई है', Paresh Rawal के ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने पर जॉनी लिवर ने किया रिएक्ट

बैंक का कर्मचारी आज है बाॅलीवुड का 'बाबू भैया', मिस इंडिया रह चुकीं पत्नी भी हैं शानदार एक्ट्रेस

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Malaika Arora latest entertainment news latest news in Hindi Amrita Arora Malaika arora fitness amrita arora controversy मनोरंजन न्यूज़ amrita arora weight gain
      
Advertisment