बैंक का कर्मचारी आज है बाॅलीवुड का 'बाबू भैया', मिस इंडिया रह चुकीं पत्नी भी हैं शानदार एक्ट्रेस

Paresh Rawal Birthday: परेश रावल अपने परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. आज एक्टर अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. लेकिन इस उम्र में भी वह अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेते हैं. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उनकी मिस इंडिया पत्नी भी एक बेहतरीन अदाकारा रही हैं.

Paresh Rawal Birthday: परेश रावल अपने परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. आज एक्टर अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. लेकिन इस उम्र में भी वह अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेते हैं. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उनकी मिस इंडिया पत्नी भी एक बेहतरीन अदाकारा रही हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-30T122902.199

बैंक की नौकरी छोड़ बने एक्टर

Paresh Rawal Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल आज यानी की 30 मई को अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. परेश रावल का नाम उन एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है, जिनके अभिनय की रेंज जबरदस्त है. कभी उन्होंने दर्शकों को ‘अंदाज़ अपना अपना’ में तेजा बनकर डराया तो कभी 'हेरा फेरी' के बाबूराव गणपतराव आप्टे बनकर लोगों को हंसाया. उन्होंने हर तरह के किरदार में अपना हुनर साबित किया है.

Advertisment

बैंक की नौकरी छोड़ बने एक्टर

परेश रावल का जन्म 30 मई 1955 को मुंबई में हुआ था. फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले वह बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी किया करते थे.हालांकि, यहां परेश रावल ज्यादा दिन टिक नहीं पाए और उन्होंने तीन दिन में ही नौकरी छोड़ दी थी. दरअसल वह वर्कप्लेस पर खुद को फिट नहीं कर पा रहे थे.इसके बाद परेश रावल ने फिल्मों में एक्टिंग की तलाश शुरु की जिसके बाद उन्हें साल 1982  में गुजराती फिल्म,'नसीब नी बलिहारी' में काम करने का मौका मिला. इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में साल 1984 में आमिर खान और मीरा नायर की 'होली' फिल्म से कदम रखा.

परेश रावल ने शुरूआत में निभाए नेगेटिव किरदार

करियर के शुरुआत में परेश रावल ने ज्यादातर नेगेटिव और ग्रे शेड वाले किरदार निभाए, लेकिन फिर उन्होंने इससे बाहर निकलने का फैसला लिया, जिसने उनके करियर को तेजी से आगे बढ़ाया.  इसके बाद वह अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी स्टारर 'हेरा फरी' में बाबू राव का किरदार निभाकर छा गए. इस किरदार के लिए उन्हें फैंस की खूब वाहवाही मिली. इसके बाद वो 'हंगामा', गोलमाल' , 'वेलकम' में जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी काॅमेडी से लोगों का दिल जीतते नजर आए. 

New Project - 2025-05-30T122944.367

पहली नजर में स्वरूप को दिल दे बैठें थे परेश

वहीं आपको बता दें कि अपने काॅमेडी अंदाज से लोगों को हंसाने वाले परेश रावल असल जिंदगी में काफी रोमांटिक हैं और उनकी लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम दिलचस्प नहीं है.परेश रावल ने पहली बार देखते ही स्वरूप संपत को दिल दे बैठे और डिसाइड कर लिया था कि उन्हीं से शादी करेंगे. शादी से पहले परेश और स्वरुप ने एक-दूसरे को 12 साल तक डेट किया था. कपल के दो बेटे आदित्य और अनिरुद्ध हैं.

New Project - 2025-05-30T122933.055

स्वरूप जीत चुकी हैं मिस इंडिया का खिताब

आपको बता दें कि स्वरूप भी एक एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 1979 में मिस इंडिया का खिताब जीता था. वैसे तो वे गुजराती थिएटर से जुड़ी रही लेकिन उन्होंने 80 के दशक में टीवी और फिल्मों में काम करना शुरू किया. स्वरूप संपत ने 1981 में 'नरम गरम' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी.‘नाखुदा’ के रिलीज के बाद स्वरूप संपत की हर ओर चर्चा होने लगी. लोग उनकी खूबसूरती पर फिदा हो गए थे. जब मशहूर डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी की नजर स्वरूप पर पड़ी तो उन्होंने फिल्म ‘नरम गरम’ में उन्हें लीड रोल दिया. इस फिल्म के हिट होने के बाद स्वरूप की डिमांड बढ़ गई और फिर उन्होंने  'सवाल', 'हिम्मतवाला', 'लोरी' जैसी कई बड़ी फिल्मों में अहम रोल निभाए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्वरूप संपत ने फिल्मों के अलावा टीवी शोज में भी काम किया है. वे ‘शांति’, ‘ये दुनिया गजब की’ और ‘ये जो है जिंदगी’ जैसे शोज में काम कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- माधुरी दीक्षित की वजह से श्रीदेवी को किया गया था इग्नोर, अब जान्हवी कपूर ने दिया ऐसा रिएक्शन, छिड़ गया विवाद

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Paresh Rawal latest entertainment news Happy Birthday Paresh Rawal Paresh Rawal age Paresh Rawal Movie Paresh Rawal Marriage Life swaroop sampat Paresh Rawal wife miss india Paresh Rawal swaroop sampat love story
      
Advertisment