माधुरी दीक्षित की वजह से श्रीदेवी को किया गया था इग्नोर, अब जान्हवी कपूर ने दिया ऐसा रिएक्शन, छिड़ गया विवाद

Janhvi Reaction on Madhuri Dixit-Sri Devi:श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है. ये ममाला ज्यादा तब बड़ा जब, दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जान्हवी भी मामले में कूद गई.

Janhvi Reaction on Madhuri Dixit-Sri Devi:श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है. ये ममाला ज्यादा तब बड़ा जब, दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जान्हवी भी मामले में कूद गई.

author-image
Sezal Thakur
New Update
sri devi madhuri (1)

Janhvi Reaction on Madhuri Dixit-Sri Devi: 90 के दशक में श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित हिंदी सिनेमा की में काफी ज्यादा पॉपुलर थी. दोनों ही अपने समय में टॉप एक्ट्रेस मानी जाती थीं. लेकिन अब दोनों हसीनों को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है. ये ममाला ज्यादा तब बड़ा जब, दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) भी मामले में कूद गई और अपने रिएक्शन दे डाला. अब यूजर्स सोशल मीडियापर तेजी से रिएक्ट कर रहे है. चलिए जानते हैं, क्या है पूरा मामला. 

Advertisment

क्या है पूरा मामला?

sri devi madhuri (2)

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसमें  माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी की तुलना की जा रही है. पोस्ट में  श्रीदेवी को छोड़ माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिलने पर यूजर्स नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. पोस्ट में माधुरी दीक्षित का बेटा फिल्म के धक धक गाने पर डांस वीडियो चल रहा है. वहीं नीचे श्रीदेवी की फिल्म खुदा गवाह का एक सीन है. इस पोट में लिखा गया है- ' माधुरी ने सिवाय वल्गर डांस सीक्वेंस के अलावा फिल्म में कुछ और नहीं किया है, फिर भी उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला' वहीं, श्रीदेवी ने फिल्म में डबल रोल निभाया था, लेकिन उन्हें इग्नोर किया गया.

जान्हवी ने दिया ऐसा रिक्शन

इस पोस्ट पर तब सबका ध्यान ज्यादा गया तब गया जब उसे जाह्नवी कूपरा ने भी लाइक किया.  जाह्नवी के लाइक का स्क्रीनशॉट अब वायरल हो रहा है. जो ये दर्शा रहा है कि एक्ट्रेस भी इस बात से सहमत हैं. अब यूजर्स कमेंट बॉक्स पर अपना रिएक्सन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि- 'ऐसा पहली बार नहीं है जब श्रीदेवी को इग्नोर किया गया है. उन्होंने कई बार अवॉर्ड विनिंग परफॉर्मेंस दी है.' दूसरे ने कहा, 'श्रीदेवी इसे डिजर्व करती थीं.'  वहीं, कुछ यूजर्स जान्हवी पर माधुरी की आलोचना करने और अपनी दिवंगत मां की विरासत को बढ़ाने की कोशिश करने का आरोप लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- RCB vs PBKS: पति की जीत पर चहकी अनुष्का शर्मा, तो प्रीति जिंटा का उतरा चेहरा, दोनों हसीनाओं के एक्सप्रेशन हो रहे वायरल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi janhvi Kapoor latest entertainment news Madhuri Dixit latest news in Hindi Madhuri Dixit Dance Sri Devi
      
Advertisment