'धमकी पहले ही आ गई है', Paresh Rawal के ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने पर जॉनी लिवर ने किया रिएक्ट

Johny Lever on Paresh Rawal Hera-Pheri 3: जॉनी लीवर ने ‘हेरा फेरी 3’ में परेश रावल के एग्जिट होने को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने परेश रावल को एक खास सलाह तक दे डाली है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Johny Lever on Paresh Rawal Hera-Pheri 3: जॉनी लीवर ने ‘हेरा फेरी 3’ में परेश रावल के एग्जिट होने को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने परेश रावल को एक खास सलाह तक दे डाली है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

author-image
Sezal Thakur
New Update
johnny lever paresh rawal

Johny Lever-Paresh Rawal

Johny Lever on Paresh Rawal Hera-Pheri 3: बॉलीवुड की कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ पिछले लंबे वक्त से चर्चा में बनी हुई है. फिल्म में बाबू भैया के किरदरा में नजर आए परेश रावल के बाहर होने की वजह से उनके फैंस निराश हो गए हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि शायद एक्टर अपना फैसला बदल दे. इस बीच कॉमेडियन एक्टर जॉनी लीवर ने परेश रावल के एग्जिट होने को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. इतना ही नहीं जॉनी ने परेश रावल को एक खास सलाह तक दे डाली है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Advertisment

जॉनी लीवर ने दिया ऐसा रिएक्शन

जॉनी लीवर (Johny Lever ) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) को लेकर चर्चा में बने हुए है. ऐसे में फिल्म प्रमोशन के दौरान एक्टर से परेश रावल के फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ (Hera-Pheri 3) छोड़ने के बारे में बात सवाल किया गया. इस पर जॉनी परेशन रावल को सलाह दे बैठे. एक्टर ने कहा- 'मुझे लगता है उन्हें कर लेना चाहिए फिल्म. बैठकर बात करें, मैटक सॉल्व करें क्योंकि फैंस बहुत मिस करेंगे परेशजी को फिल्म में, मजा नहीं आएगा ना वैसे उनके बिना. तो बात करके सॉल्व कर लेना चाहिए. मेरी नजर में तो ये ही सही है.

एक्टर को फिल्म के लिए मिली धमकी 

इस दौरान जब जॉनी लीवर से पूछा गया कि क्या वह ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा होंगे.  इस पर एक्टर ने बताया कि उन्हें धमकी मिल चुकी हैं. उन्होंने हंसते हुए कहा- 'मुझे हेरा फेरी की धमकी पहले ही आ गई है कि आप इसके लिए बुक हो चुके हैं.' बता दें, परेश रावल ने अचानक फिल्म छोड़ दी थी, जिसके बादअक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें 25 करोड़ के हर्जाने का नोटिस भेजा था.  वहीं, परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' से अचानक दूरी क्यों बना ली, इसे लेकर कोई अधिकारिक बयान तो सामने नहीं आया है. लेकिन कहा जा रहा है कि एक्टर फिल्म के लिए ज्यादा पैसे मांग रहे थे.

ये भी पढ़ें- माधुरी दीक्षित की वजह से श्रीदेवी को किया गया था इग्नोर, अब जान्हवी कपूर ने दिया ऐसा रिएक्शन, छिड़ गया विवाद

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Paresh Rawal latest entertainment news latest news in Hindi johnny lever Hera Pheri 3 Paresh Rawal Birthday Johny Lever मनोरंजन न्यूज़ Paresh Rawal Quits Hera-Pheri 3
      
Advertisment