कौन थे प्रियांशु छेत्री? जो अमिताभ बच्चन संग कर चुके फिल्म, दोस्त ने ही गला रेतकर कर दी हत्या

Actor Murder: अमिताभ बच्चन संग फिल्म 'झुंड' में नजर आए एक एक्टर की मौत हो गई है. उनके दोस्त ने ही एक्टर की से गला रेतकर हत्या कर दी. चलिए जानते हैं, उनके बारे में-

Actor Murder: अमिताभ बच्चन संग फिल्म 'झुंड' में नजर आए एक एक्टर की मौत हो गई है. उनके दोस्त ने ही एक्टर की से गला रेतकर हत्या कर दी. चलिए जानते हैं, उनके बारे में-

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Priyanshu Chhetri-Amitabh Bachchan

Priyanshu Chhetri-Amitabh Bachchan Photograph: (Jund Poster)

Actor Murder: फिल्म इंडस्ट्री से महज 21 साल के एक एक्टर की बेहरमी से हत्या कर दी गई है. ये एक्टर और कोई नहीं, बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) संग फिल्म झुंड (Jhund) में नजर आए प्रियांशु छेत्री (Priyanshu Chhetri Death) की है. पुलिस ने एक्टर की हत्या के मामले में उनके दोस्त बहादुर साहू को गिरफ्तार भी कर लिया है.  खबरों के मुताबिक आपसी रंजीश की वजह से दोनों में झगड़ा हुआ और धुव्र ने प्रियांशु का मर्डर कर दिया. ऐसे में अब लोग प्रियांशु के बारे में जानना चाह रहे हैं. 

Advertisment

कौन थे प्रियांशु छेत्री?

प्रियांशु छेत्री (Priyanshu Chhetri) महाराष्ट्रे के नागपुर में मेकोसाबाग क्रिस्टियन कोलोनी के रहने वाले थे. उन्होंने साल 2022 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड में  बब्बू छेत्री का रोल ऑफर हुआ था और बाद में उन्हें इस फिल्म से बहुत पहचान मिली.  प्रियांशु के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया, यहां तक कि लोग प्रियांशु को बब्बू छेत्री के नाम से जानने लगे. लेकिन बाद में वो इंडस्ट्री से गायब हो गए. पुलिस को जांच में पता चला है कि प्रियांशु के खिलाफ  चोरी, घर में तोड़-फोड़ और हमला करने जैसे कुल 15 मामले दर्ज थे. वहीं, साल 2022 में एक केस में तो प्रियांशु को गिरफ्तार भी किया गया था. 

Priyanshu Chhetri
Priyanshu Chhetri Photograph: (Social Media)

कैसे हुई एक्टर की हत्या

पुलिस  के मुताबिक,प्रियांशु की हत्या उनके दोस्त धुव्र लाल बहादुर (Dhruv Lal Bahadur) साहू ने नागपुर में की है. दोनों के बीच नशे में झगड़ा हुआ था. जिसके बादप्रियांशु सो गए थे, लेकिन बाद में धुव्र ने उन्हें उठाया और गुस्से में प्रियांशु को तारों से बांधा और फिर तेज धारदार हथियार से हमला किया. पहले धुव्र ने गला रेता और फिर चेहरे को पत्थर से कुचल दिया. वहीं, जब इस घटना की आवाज आस-पास के लोगों ने सुनी तो पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने आते ही प्रियांशु को मेयो अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन प्रियांशु को बचाया नहीं जा सका.

ये भी पढ़ें- OTT Release: 'मिराई' से 'कुरुक्षेत्र' तक, इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही ये फिल्में और सीरीज

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2025: प्रियंका चोपड़ा ने फ्लॉन्ट किया निक का नाम, इन हसीनों ने भी लगाई पिया के नाम की मेहंदी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Amitabh Bachchan latest entertainment news latest news in Hindi jhund film Jhund amitabh bachchan jhund मनोरंजन न्यूज़ Priyanshu Chhetri Priyanshu Chhetri Death
Advertisment